धनबाद: उपायुक्त प्रशांत कुमार ने बुधवार को जिला समन्वय समिति की बैठक में कहा कि वृद्धावस्था पेंशन के आवेदन लेने के लिए पंचायत, प्रखंड एवं नगर स्तर पर 11 से 13 जून तक शिविर लगाये जायें. संबंधित पदाधिकारी 14 तक आवेदन जिला मुख्यालय भेज दें, ताकि लाभुकों का चयन कर उन्हें पेंशन दी जा सके.
आवेदकों को आधार से जोड़ा जाय. वोटर कार्ड नहीं है तो उसे बनाया जाय. राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना की समीक्षा करने के दौरान श्रम विभाग के पदाधिकारियों ने बताया कि आठ हजार, 61 क्लेम ठोंका, जो कुल पांच करोड़, 42 लाख रुपये का था. 7505 क्लेम सेट हुआ और पांच करोड़, पांच लाख रुपये भुगतान किया गया. इसके अलावा शिक्षा एवं अन्य विभागों की समीक्षा की गयी.
बैठक में डीडीसी चंद्र किशोर मंडल, एसडीओ अभिषेक श्रीवास्तव, डीपीओ चंद्र भूषण तिवारी, जिला शिक्षा अधीक्षक बांके बिहारी सिंह सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
14 एवं 24 जून को होगा चावल वितरण
डीसी ने आपूर्ति की समीक्षा बैठक में इस माह 14 एवं 25 जून को चावल वितरण करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने कहा कि गोविंदपुर में बायोमेट्रिक सिस्टम से ही राशन का वितरण होगा. डीसी ने कहा कि जिन लोगों का राशन कार्ड अभी तक नहीं बना है, वैसे लोगों का राशन कार्ड बनाने के लिए बीडीओ 14 जून तक अपने-अपने प्रखंडों में कैंप लगाये. उसकी सूची मुख्यालय को उपलब्ध करा दें. उसका सत्यापन भी करा लें . बैठक में अपर समाहर्ता( आपूर्ति) अनिल कुमार सिंह, सभी बीडीओ,एमओ एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.