9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुखिया से र्दुव्यवहार, विरोध में सड़क जाम

पुटकी: स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने रविवार को पुटकी-मुनीडीह सड़क को पूर्वाह्न दस बजे से दोपहर बारह बजे तक जाम रखा. उनका आरोप है कि मुनीडीह प्रोजेक्ट मेन के सीआइएसएफ के एक एएसआइ ने सियालगुदरी पंचायत के मुखिया दीपक सिंह चौधरी के साथ र्दुव्यवहार किया है. जाम के जरिये इसका विरोध किया गया. जाम में धनबाद प्रखंड […]

पुटकी: स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने रविवार को पुटकी-मुनीडीह सड़क को पूर्वाह्न दस बजे से दोपहर बारह बजे तक जाम रखा. उनका आरोप है कि मुनीडीह प्रोजेक्ट मेन के सीआइएसएफ के एक एएसआइ ने सियालगुदरी पंचायत के मुखिया दीपक सिंह चौधरी के साथ र्दुव्यवहार किया है. जाम के जरिये इसका विरोध किया गया.

जाम में धनबाद प्रखंड प्रमुख मनोज महतो के नेतृत्व में पुटकी-मुनीडीह अंतर्गत विभिन्न पंचायत के मुखिया, उपमुखिया, पंसस, वार्ड सदस्य एवं अन्य जनप्रतिनिधि शामिल थे. प्रमुख ने कहा कि सीआइएसएफ के जवान एवं अधिकारी अपने दायरे में रहें. किसी भी कीमत पर जनप्रतिनिधियों के साथ र्दुव्यवहार बरदाश्त नहीं किया जायेगा. इसके पश्चात मुनीडीह सीआइएसएफ इंस्पेक्टर ने जनप्रतिनिधियों के समक्ष आकर कहा कि उक्त एएसआइ की ड्यूटी मेन गेट में नहीं लगायी जायेगी. भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति नहीं होने दी जायेगी.

आंदोलनकारियों में उपप्रमुख रमेश सिंह चौधरी, मुखिया छोटू दास, नागेन्द्र शुक्ला, द्वारिका सिंह चौधरी, मनोज सिंह, विकास चौधरी, भृगु चौधरी, दीपक महतो, समीर ओझा, खुलन सिंह चौधरी आदि भी थे.

क्या है मामला : सियालगुदरी पंचायत के कुछ लोग श्रद्ध के लिए टैंक लगा ट्रैक्टर लेकर पानी लेने मुनीडीह प्रोजेक्ट आये थे. मेन गेट में घुसने के क्रम में सीआइएसएफ के एएसआइ ने काफी जद्दोजहद के बाद घुसने दिया. खबर पाकर मुखिया दीपक सिंह चौधरी मेनगेट पहुंचे तो सीआइएसएफ एएसआइ ने ट्रैक्टर के संबंध में पूछे जाने पर र्दुव्यवहार किया .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें