झरिया: एक सप्ताह से धर्मशाला रोड में दरुगध युक्त जलापूर्ति से लोग परेशान हैं. लोगों ने इसकी शिकायत माडा जलापूर्ति विभाग के अधिकारियों से की है. इसे रोका नहीं गया तो कभी भी महामारी फैल सकती है. बावजूद लोगों को शुद्ध जल मिलना मुश्किल हो रहा है. लोगों का कहना है कि नल से जो पानी गिरता है, वह गंदा रहता है.
इसके सेवन से कई लोगों के बीमार पड़ने की आशंका जतायी जा रही है. कुछ लोगों का कहना है कि धर्मशाला रोड में ही कहीं वाटर पाइप लिकेज है. जहां शौचालय का गंदा पानी पाइप से होकर नल से गिरता है. इस जल सेवन से धर्मशाला रोड, हेठलीबांध, एलआइसी व एसबीआइ बैंककर्मी भी काफी परेशान हैं. इनमें से बहुत लोग बाहर से पानी मंगा कर पीते हैं. इस पानी को टंकी में स्टॉक करना भी बंद कर दिया है.
राजेश विश्वकर्मा व कांग्रेस के वरीय नेता जगदीश प्रसाद गुप्ता ने कहा है कि माडा प्रबंधन वाटर पाइप चेक कर शुद्ध जल की सप्लाई करे. मंगल राम व रोहित साहू बताते हैं कि इन दिनों माडा द्वारा लगातार नाली का गंदा व बदबूदार पानी की आपूर्ति की जा रही है. इस पानी को पीने से कई लोग बीमार व परेशान हैं. इस पर विभाग रोक नहीं लगाया तो शहर में महामारी फैलने से कोई रोक नहीं सकता है.