Advertisement
बीसीसीएल के पर्यावरण मंजूरी में संशोधन का प्रस्ताव खारिज
धनबाद : केंद्र सरकार की एक समिति ने बीसीसीएल के मुनीडीह के लिये पर्यावरण मंजूरी में संशोधन की मांग को खारिज कर दिया है. वन मंजूरी के अभाव में समिति ने प्रस्ताव को अस्वीकार किया है. एक आधिकारिक दस्तावेज से इसकी जानकारी हुई. कंपनी ने खदानों के समूह कलस्टर XI के लिये मौजूदा पर्यावरण मंजूरी […]
धनबाद : केंद्र सरकार की एक समिति ने बीसीसीएल के मुनीडीह के लिये पर्यावरण मंजूरी में संशोधन की मांग को खारिज कर दिया है. वन मंजूरी के अभाव में समिति ने प्रस्ताव को अस्वीकार किया है. एक आधिकारिक दस्तावेज से इसकी जानकारी हुई. कंपनी ने खदानों के समूह कलस्टर XI के लिये मौजूदा पर्यावरण मंजूरी में संशोधन का प्रस्ताव किया था. खानों के इस समूह की क्षमता सालाना 66 लाख टन है.
पर्यावरण मंजूरी में संशोधन का अवेदन वहां की वृहद योजना में पट्टे पर दिये जाने वाले इलाकों में बदलाव तथा खान संकुलों में अलग-अलग खानों की उत्पादन क्षमता में बदलाव के लिए पेश किया गया था. केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय के अधीन गठित विशेषज्ञ सलाहकार समिति (ईएसी) ने प्रस्ताव की जांच के बाद 80.44 हेक्टेयर वन भूमि के लिये वन मंजूरी उपलब्ध नहीं होने के कारण पर्यावरण मंजूरी में प्रस्तावित संशोधन की मांग को खारिज कर दिया. समिति ने पाया कि 80.44 हेक्टेयर वन भूमि कलस्टर XI का अभिन्न हिस्सा है और कलस्टर की पर्यावरण मंजूरी में संशोधन के लिये इसके लिये वन मंजूरी की आवश्यकता है.
क्या है मामला : बताते हैं कि बीसीसीएल प्रबंधन ने झरिया के मुनीडीह के खनन कार्य को लेकर पर्यावरण से मिली मंजूरी (ईसीई) में संशोधन का प्रस्ताव दिया था, ताकि खनन कार्य मे तेजी लायी जा सके. लेकिन समिति ने उक्त प्रस्ताव से 70 हेक्टेयर वन भूमि को बाहर निकाल, पुनः प्रस्तावित करने को कहा है, जिसके पश्चयात ही समिति को बीसीसीएल को पर्यावरण मंजूरी में संशोधन को मंजूरी देने की बात कही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement