9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अक्षय तृतीया पर 110 करोड़ का कारोबार

धनबाद : अक्षय तृतीया पर जमकर धन बरसा. धनबाद में बुधवार को लगभग 110 का कारोबार हुआ. हालांकि बैंक व एटीएम में कैश की किल्लत का असर बाजार पर दिखा. फिर भी आभूषण बाजार उफान पर था. इस सेक्टर में लगभग 50 करोड़ का कारोबार हुआ. ऑटो मोबाइल सेक्टर भी बूम पर रहा. लगभग 300 […]

धनबाद : अक्षय तृतीया पर जमकर धन बरसा. धनबाद में बुधवार को लगभग 110 का कारोबार हुआ. हालांकि बैंक व एटीएम में कैश की किल्लत का असर बाजार पर दिखा. फिर भी आभूषण बाजार उफान पर था. इस सेक्टर में लगभग 50 करोड़ का कारोबार हुआ. ऑटो मोबाइल सेक्टर भी बूम पर रहा. लगभग 300 फॉर व्हीलर व पांच सौ टू व्हीलर की डिलेवरी दी गयी.
ऑटोमोबाइल सेक्टर में करीब 20 करोड़ का कारोबार हुआ. इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार की भी बल्ले-बल्ले रही. एक तो गरमी, उस पर से अक्षय तृतीया. एसी की जमकर बिक्री हुई. यहां लगभग 15 करोड़ का कारोबार होने का अनुमान है. इस मुकाबले रियल एस्टेट का बाजार थोड़ा फीका रहा. एक करोड़ 34 लाख की प्रोपर्टी की रजिस्ट्री की गयी. इसमें छह फ्लैट व जमीन शामिल है. वहीं फर्नीचर बाजार थोड़ा फीका रहा.
50 करोड़ का आभूषण का कारोबार: 50 करोड़ का आभूषण का कारोबार हुआ. अक्षय तृतीया के साथ लग्न होने के कारण आभूषण बाजार में जमकर धन बरसा. धनबाद में लगभग दो सौ छोटे-बड़े आभूषण की दुकानें हैं. इसमें 20 ऐसी दुकानें हैं, जहां दो से तीन करोड़ का कारोबार हुआ.
300 फोर व 500 टू व्हीलर की डिलेवरी : अक्षय तृतीया में ऑटोमोबाइल सेक्टर में 300 फोर व्हीलर व 500 टू व्हीलर बिक्री हुई. मारुति की 100 फोर व्हीलर, महिंद्रा की 40, हुंडई की 40 व रिनॉल्ट की 20 गाड़ी की डिलेवरी दी गयी. इसके अलावा निसान व टोयटा की कई गाड़ियों की बिक्री हुई. रिलायबल के मैनेजर सुदीप के अनुसार डिजायर व स्वीफ्ट आउट ऑफ मार्केट रहा. मॉडल फ्यूल के एमडी अनिश डोकानिया के मुताबिक स्कार्पियो व टीयूबी 300 आउट ऑफ मार्केट है.
15 करोड़ का इलेक्ट्रॉनिक्स का कारोबार : एक तो गरमी, उस पर से अक्षय तृतीया. लिहाजा इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार बूम पर रहा. पिछले एक सप्ताह में 15 करोड़ का इलेक्ट्रॉनिक्स का कारोबार हुआ. एसी ऑन डिमांड रहा. इसके अलावा फ्रीज व कूलर की भी बिक्री हुई. हरसन इलेक्ट्रॉॉनिक्स के संचालक भावेश टंडन के मुताबिक नोट की किल्लत का असर बाजार पर दिखा. उम्मीद से कम बिक्री हुई.
रियल एस्टेट में 25 करोड़ का कारोबार : रियल एस्टेट में 25 करोड़ का कारोबार हुआ. एक करोड़ 34 लाख 28 हजार की प्रोपर्टी की रजिस्ट्री हुई. इसमें छह फ्लैट व जमीन शामिल है. 99 बिल्डर के एमडी श्याम पांडेय ने बताया कि आज 16 फ्लैट की बिक्री की गयी. बिल्डर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष अमरेश सिंह के मुताबिक रियल एस्टेट में धीरे-धीरे रौनक लौट रही है. धनबाद में लगभग एक सौ बिल्डर हैं. अनुमानित 25 करोड़ का कारोबार हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें