Advertisement
यात्रियों-कर्मियों की प्यास बुझायेगा रेल वाटर टैंकर
धनबाद : धनबाद रेल मंडल ने जल संकट को देखते हुए रेल वाटर टैंकर से जलापूर्ति की व्यवस्था की है. उन स्टेशनों और रेल कॉलोनियों में, जहां पानी नहीं होगा, टैंकर से वितरण की व्यवस्था की जायेगी. फिलहाल चार वाटर टैंकर मंगवाये गये हैं. एक वैगन में 50 हजार लीटर से ज्यादा पानी आता है. […]
धनबाद : धनबाद रेल मंडल ने जल संकट को देखते हुए रेल वाटर टैंकर से जलापूर्ति की व्यवस्था की है. उन स्टेशनों और रेल कॉलोनियों में, जहां पानी नहीं होगा, टैंकर से वितरण की व्यवस्था की जायेगी. फिलहाल चार वाटर टैंकर मंगवाये गये हैं. एक वैगन में 50 हजार लीटर से ज्यादा पानी आता है.
ऐसे में चार वैगन में लगभग दो लाख लीटर से ज्यादा पानी आयेगा. इन चारों वैगन को मंडल के विभिन्न चार स्थानों पर रखा गया है. जहां पानी की आवश्यकता पड़ेगी वहां वैगन में पानी भर कर पहुंचाया जायेगा. इस वैगन से पानी रेलवे स्टेशन व रेलवे कॉलोनी के लिए सड़क मार्ग से छोेटे-छोटे टैंकरों से भेजा जायेगा.
कई स्टेशनों पर है पानी की कमी : धनबाद रेल मंडल के कई स्टेशनों पर गर्मी में पानी का घोर संकट उत्पन्न हो जाता है. इसमें कोडरमा, गोमो, बरकाकाना, बरवाडीह, दुधीनगर, शक्ति नगर व कृष्णशीला स्टेशन शामिल हैं. इन स्थानों पर लगे बोरवेल भी सूख जाते है और रेल यात्रियों के साथ रेलवे कर्मचारियों को पानी की समस्या झेलनी पड़ती है. लेकिन अब इन रेल वाटर वैगन से सभी को पानी उपलब्ध करवाया जायेगा.
तालाबों की होगी उड़ाही : जानकारी के अनुसार गोमो स्टेशन व रेल कॉलोनी में जमुनिया नदी की चौड़ा पट्टी से पानी आता है. लेकिन गर्मी में चौड़ा पट्टी सूख जाती है. रेल प्रशासन ने चौड़ा पट्टी को अपग्रेड करने की अनुमति दे दी है. गोमो का तालाब सूखने के बाद उसमें गड्ढा किया जायेगा और पूरा गाद निकाला जायेगा. जिससे पानी ज्यादा समय तक स्टोर रह पायेगा. वहीं कोडरमा में लोकल वाटर कनेक्शन की प्रक्रिया शुरू की गयी है और अप्रैल माह में यह स्टेशन पर उपलब्ध हो जायेगा. जबकि बरकाकाना के तालाब सूखने पर उसका भी गाद निकाला जायेगा.
लातूर की तरह सुविधा : डीआरएम मनोज कृष्ण अखौरी ने बताया कि दो साल पहले महाराष्ट्र के लातूर में पानी की समस्या हुई थी और उस दौरान रेल वाटर वैगन द्वारा पानी उपलब्ध करवाया गया था. उसी तर्ज पर अब धनबाद मंडल का अपना वाटर वैगन हो गया है. गोमो, कोडरमा व बरकाकाना में पानी की पूरी व्यवस्था हो चुकी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement