धनबाद: ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल द्वारा भवन, स्नानागार एवं शौचालय आदि के निर्माण के लिए निविदा जारी की गयी है. निविदा में कार्य समाप्ति के लिए छह माह का समय निर्धारित किया गया है. निविदा विपत्र की बिक्री 16 मई तक होगी. वहीं निविदा प्राप्ति के लिए 17 मई को सुबह दस से तीन बजे तक का समय है. निविदा 17 मई को ही चार बजे खोला जायेगा. इस निविदा की प्राप्ति एवं खोलने का स्थान पुलिस लाइन है.
निविदा में सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस लाइन, धनबाद में अवस्थित मैगजीन/ कोच भवन का जीर्णोद्धार एवं मरम्मत के लिए 15 लाख 62 हजार 200 रुपये की राशि निर्धारित है.
वहीं उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र में कार्यरत जवानों की सुख-सुविधा के लिए पुलिस लाइन, धनबाद में 10 शौचालय/स्नानागार निर्माण के लिए आठ लाख 50 हजार 200 रुपये एवं सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस लाइन में उपस्कर भंडार एवं अर्मोरर शाखा का जीर्णोद्धार व मरम्मत के लिए चार लाख 99 हजार 300 रुपये की राशि निर्धारित की गयी है.