धनबादः गैस एजेंसियां समय पर गैस डिस्ट्रीब्यूट नहीं करती. नो टेंशन, अब आप अपनी मनपसंद कंपनी या वितरक में नाम ट्रांसफर करा सकते हैं. इसके लिए कोई शुल्क भी नहीं लगेगा. गैस वितरक पोर्टिबिलिटी योजना का लाभ धनबाद के सैकड़ों ग्राहकों ने लिया है.
ग्राहकों की सुविधा को और बेहतर बनाते हुए गैस कंपनियों ने ग्रुप ऑफ डिस्ट्रीब्यूशन पॉलिसी शुरू की है. इसके अंतर्गत धनबाद में पांच-पांच गैस एजेंसियों का ग्रुप बनाया गया है. संबंधित ग्रुप में ही उपभोक्ता अपनी पसंद की एजेंसी (वितरक) चुन सकते हैं.