धनबाद : झारखंड प्रदेश एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा ने गोविंदपुर में बैठक कर विद्यालयों के विलय का विरोध किया है. अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष निरंजन कुमार दे ने की. शिक्षकों ने मांग की है कि विद्यालयों के विलय से पहले शिक्षकों का समोजन अन्य विद्यालयों में कर दिया जाये. बैठक में नया आदिवासी टोला में रहने वाली पारा शिक्षिका शीतल मुर्मू के खराब स्वास्थ्य पर चर्चा की गयी. मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष दिलीप राय ने बताया कि पैसे के भाव में उनका बेहतर इलाज नहीं हो पा रहा है.
इसके लिए राज्य सरकार व शिक्षा विभाग की जिम्मेवार है. शिक्षकों को अभी तक सामान काम के बदले सामान वेतन नहीं दिया जा रहा है. बैठक में सुनील मिर्धा, समशुल अंसारी, योगेंद्र पांडेय, नरसिंह पांडेय, नरेश महतो, गोलक महतो, निमाई गोरांई, शकील अख्तर, उत्तम गोरांई, सोहेल, कालीचरण मरांडी आदि मौजूद थे.