8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माकपा ने किया प्रदर्शन

धनबाद: देशव्यापी नागरिक अवज्ञा आंदोलन के तहत शुक्रवार को भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) ने समाहरणालय के समक्ष प्रदर्शन किया और गिरफ्तारी दी. इससे पहले पार्टी कार्यकर्ता जिला परिषद मैदान में जुटे. वहां से पार्टी के पोलित ब्यूरो सदस्य वृंदा करात और राज्य सचिव जीके बक्सी के नेतृत्व मे रैली निकली, जो रणधीर वर्मा चौक […]

धनबाद: देशव्यापी नागरिक अवज्ञा आंदोलन के तहत शुक्रवार को भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) ने समाहरणालय के समक्ष प्रदर्शन किया और गिरफ्तारी दी. इससे पहले पार्टी कार्यकर्ता जिला परिषद मैदान में जुटे.

वहां से पार्टी के पोलित ब्यूरो सदस्य वृंदा करात और राज्य सचिव जीके बक्सी के नेतृत्व मे रैली निकली, जो रणधीर वर्मा चौक होते हुए समाहरणालय पहुंची. वृंदा करात ने प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि महंगाई, भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है. सरकार कार्रवाई करने के बजाय हाथ पर हाथ धरे बैठी है.

कांग्रेस हो या भाजपा दोनों की नीतियों में कोई अंतर नहीं है. इनकी राजनीति मे गरीबों के लिए जगह नहीं है. बिना नंबर वाले लाल कार्डधारियों को एपीएल में शामिल करने का विरोध करते हुए उन्होंने कहा कि ऐसा सिर्फ धनबाद मे ही हो रहा है. अधिकारी राजनेताओं के समर्थन से ऐसा मनमानी निर्णय करते हैं. इसके उपरांत अपर समाहर्ता विनय कुमार राय, एसडीओ डॉ लाल मोहन महतो पहुंचे और प्रदर्शनकारियों से बात की. अधिकारियों को उपायुक्त के नाम 14 सूत्री मांग पत्र दिया गया.

इसके बाद प्रदर्शनकारी गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क पर ही धरना पर बैठ गये. लगभग दो घंटे सड़क जाम रही. इसके बाद सबकी गिरफ्तारी की गयी. बाद में उन्हें छोड़ दिया गया. पार्टी के जिला सचिव सुरेश गुप्ता ने बताया कि 850 कार्यकर्ताओं ने गिरफ्तारी दी. प्रदर्शन में एसके बक्सी,संध्या बक्सी, माया लायक, छवि धर, सपन मांझी, गणोश धर, रहमतुल्ला, शिव बालक पासवान, तैयब खान आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें