शव ले जाने को लेकर भिड़े मैके और ससुरालवाले
पुलिस ने दोनों पक्षों की सहमति से मैके वालों को दिया शव
धनबाद : नया बाजार निवासी सोनू शाह की पत्नी चांदनी खातून की मौत प्रसव के बाद हो गयी. नवजात बच्ची सही सलामत है. चांदनी के मैके वालों को शक है कि मामला हत्या का है. शव को लेकर वर और वधू पक्ष में देर तक तकरार हुई. बाद में पुलिस ने दोनों पक्ष से बातचीत कर शव मृतका के मैके वालों को सुपुर्द कर दिया. चौपारण निवासी परवेज आलम की बेटी चांदनी खातून का निकाह नौ वर्ष पहले नया बाजार के सोनू शाह से हुआ था.
शादी के बाद से ही पति-पत्नी के संबंध अच्छे नहीं थे. कई बार सोनू की पत्नी ने उस पर और उसके परिवार वालों पर मारपीट का आरोप लगाया. इस बाबत कई बार दोनों के परिवारों में भी इसको लेकर विवाद हुए. मगर हर विवाद के बाद दोनों पक्ष में समझौता हो जाता और चांदनी अपनी ससुराल वापस आ जाती. बताया जा रहा है कि चांदनी आठ माह की गर्भवती थी. रविवार की सुबह पांच बजे उसे लेबर पेन हुआ, जिसके तुरंत बाद घर में ही वह मां बन गयी. बच्चा होने के बाद चांदनी की हालत काफी गंभीर हो गयी. उसके पति और ससुराल वालों ने पहले उसे एक निजी क्लिनिक और उसके बाद पीएमसीएच में भर्ती करवा दिया जहां चांदनी की मौत हो गयी. वहीं उसके नवजात को आइसीयू में रखा गया है.
चांदनी के पिता को सुबह जब अपनी बेटी की मौत की सूचना मिली तो वह अपने सहयोगियों के साथ धनबाद पहुंचे. वह अपनी बेटी के घर नहीं, बल्कि बैंक मोड़ थाना पहुंच कर मामले की शिकायत की. लड़की के पिता ने बैंक मोड़ थाना में उसके पति और ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया. हालांकि पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया है.
शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने लड़की के शव का पोस्टमार्टम करवाया. रविवार के दिन बैंक मोड़ थाना से पोस्टमार्टम हाउस तक हंगामा चलता रहा. लड़की पक्ष से आये लोगों का कहना था कि वह शव को अपने साथ ले जायेंगे. वहीं लड़का पक्ष शव को किसी हालत में देना नहीं चाहता था. आखिरकार दोनों पक्ष की सहमति से लड़की पक्ष शव लेकर चला गया.