8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंटिग्रेटेड एमएससी के लिए नेशनल एंट्रेंस स्क्रिनिंग टेस्ट में पांच तक करें आवेदन

नेशनल इंस्टीट्यूट आॅफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च भुवनेश्वर व यूनिवर्सिटी ऑफ मुंबई के डिपार्टमेंट ऑफ एटोमिक एनर्जी में प्रवेश मिलेगा ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है धनबाद : बेसिक साइंस में पांच वर्षीय एंटीग्रेटेड एमएससी प्रोग्राम में प्रवेश के लिए हर वर्ष नेशनल एंट्रेंस स्क्रिनिंग टेस्ट (एनइएसटी) का आयोजन किया जाता है. इस […]

नेशनल इंस्टीट्यूट आॅफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च भुवनेश्वर व यूनिवर्सिटी ऑफ मुंबई के डिपार्टमेंट ऑफ एटोमिक एनर्जी में प्रवेश मिलेगा

ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है

धनबाद : बेसिक साइंस में पांच वर्षीय एंटीग्रेटेड एमएससी प्रोग्राम में प्रवेश के लिए हर वर्ष नेशनल एंट्रेंस स्क्रिनिंग टेस्ट (एनइएसटी) का आयोजन किया जाता है. इस परीक्षा के द्वारा नेशनल इंस्टीट्यूट आॅफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च भुवनेश्वर और यूनिवर्सिटी ऑफ मुंबई के डिपार्टमेंट ऑफ एटोमिक एनर्जी में प्रवेश लिया जाता है. यह ऐसी परीक्षा होती है, जिसके बारे में विद्यार्थियों के साथ-साथ अभिभावकों को भी जानकारी नहीं के बराबर है. इस परीक्षा को पास कर छात्र इन दोनों संस्थानों से फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी व मैथेमेटिक्स विषय में 12वीं के बाद बीएससी व एमएससी कोर्स कर सकते हैं. आवेदन की प्रक्रिया एक जनवरी से ही शुरू हो चुकी है. पांच मार्च तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

12वीं में 60 फीसदी अंक है जरूरी

नेशनल एंट्रेंस स्क्रिनिंग टेस्ट में वैसे छात्र शामिल हो सकते हैं, जिन्होंने 12वीं की परीक्षा पास की हो. इसके अतिरिक्त वैसे छात्र भी आवेदन कर सकते हैं, जो इस वर्ष 12वीं की परीक्षा में शामिल होंगे. नेशनल एंट्रेंस स्क्रिनिंग टेस्ट प्रबंधन के अनुसार, सामान्य श्रेणी के विद्यार्थी को 12वीं में 60 फीसदी अंक होना जरूरी है.

वहीं आरक्षित श्रेणी व दिव्यांग श्रेणी के उम्मीदवार को 12वीं में 55 फीसदी अंक होने चाहिए. उम्र की योग्यता की बात करें, तो आवेदक का जन्म एक अगस्त 1998 को या इसके बाद होना चाहिए. आरक्षित श्रेणी के आवेदक को उम्र सीमा में पांच वर्ष की छूट दी जायेगी. 2018-23 सत्र में नेशनल इंस्टीट्यूट आॅफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च भुवनेश्वर में 202 सीट है. जिसमें दो सीट जम्मू-कश्मीर के छात्रों के लिए है. वहीं यूनिवर्सिटी ऑफ मुंबई के डिपार्टमेंट ऑफ एटोमिक एनर्जी में 47 सीट है. यहां भी दो सीट जम्मू-कश्मीर के छात्रों के लिए आरक्षित है.

कंप्यूटर बेस्ड होगी परीक्षा

नेशनल एंट्रेंस स्क्रिनिंग टेस्ट कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा होगी, जो देश के 90 शहरों के 106 केंद्रों में एक साथ आयोजित की जायेगी. दो जून को यह परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक ली जायेगी. इस परीक्षा के अंक के आधार पर मेरिट लिस्ट जारी किया जायेगा. इसी मेरिट लिस्ट के आधार पर वरीयता देते हुए उम्मीदवारों को संस्थान आबंटित किये जायेंगे. यह मेरिट लिस्ट वेबसाइट www.nestexam.in पर 18 जून को जारी किया जायेगा. आवेदन के दौरान एक उम्मीदवार पांच परीक्षा केंद्रों को प्राथमिकता के रूप में ले सकते हैं. परीक्षा तीन घंटे की होगी. परीक्षा केंद्र में उम्मीदवारों को प्रवेश पत्र के साथ एक फोटो पहचान पत्र साथ रखना होगा.

पांच सेक्शन से होंगे सवाल

नेशनल एंट्रेंस स्क्रिनिंग टेस्ट में सवाल पांच सेक्शन से होंगे. प्रश्नों की प्रकृति एमसीक्यू होगी. पहला सेक्शन 30 अंक का जेनरल सेक्शन होगा. इस सेक्शन में नकारात्मक अंक का प्रावधान नहीं है. सेक्शन दो से लेकर पांच तक फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी व मैथेमेटिक्स से विषय आधारित सवाल पूछे जायेंगे. यह 50 अंक का होगा. परीक्षा परिणाम में जेनरल सेक्शन के साथ बेस्ट थ्री सेक्शन के अंक को जोड़ा जायेगा. परीक्षार्थियों से जिस तरह के प्रश्न पूछे जायेंगे, उससे उनकी एनालिटिकल व कंप्रीहेंसिव क्षमता को मापा जायेगा. परीक्षा में सवाल केवल अंग्रेजी भाषा में पूछे जायेंगे. सवाल 12वीं से आधारित होंगे, जो एनसीइआरटी व सीबीएसइ आधारित होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें