19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सदर-एसएसएलएनटी अस्पताल खुलेंगे

बदलेगी धनबाद में स्वास्थ्य सेवा गंभीर रोग के इलाज को नहीं जाना पड़ेगा बाहर मोहन गोप धनबाद : वर्ष 2018 धनबाद में स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में बेहतरी का वर्ष होगा. बहुप्रतीक्षित सदर अस्पताल इस वर्ष खुलेगा. वहीं टेलीफोन रोड स्थित एसएसएलएटी अस्पताल के भी शुरू होने की संभावना है. इसके साथ ही धनबाद में […]

बदलेगी धनबाद में स्वास्थ्य सेवा
गंभीर रोग के इलाज को नहीं जाना पड़ेगा बाहर
मोहन गोप
धनबाद : वर्ष 2018 धनबाद में स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में बेहतरी का वर्ष होगा. बहुप्रतीक्षित सदर अस्पताल इस वर्ष खुलेगा. वहीं टेलीफोन रोड स्थित एसएसएलएटी अस्पताल के भी शुरू होने की संभावना है. इसके साथ ही धनबाद में सरकारी चिकित्सा सेवा में काफी बदलाव की उम्मीद है. एक साथ लंबित योजनाएं धरातल पर आयीं, तो तो वर्ष 2018 में गंभीर बीमारी के मरीजों को भी बाहर नहीं जाना पड़ेगा.
सदर अस्पताल
29 वर्षों के बाद शुरू होगा सदर अस्पताल. नये वर्ष में धनबाद के लोगों को सदर अस्पताल का बड़ा तोहफा मिलेगा. फिलहाल कोर्ट मोड़ स्थित निर्माणाधीन सदर अस्पताल का काम पूरा हो गया है. 1977-78 में पीएमसीएच के साथ सदर अस्पताल को मर्ज कर दिया गया था. सदर के कर्मी को पीएमसीएच भेज दिया गया था. अब नये स्तर से कोर्ट मोड़ सदर प्रांगण में अस्पताल बनकर तैयार है. तीन सौ बेड के सदर अस्पताल में सभी प्रकार के मरीजों का इलाज होगा.
सुपर स्पेशियालिटी अस्पताल
पीएमसीएच के पास प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत सुपर स्पेशियालिटी अस्पताल का निर्माण कराया जा रहा है. भवन के लिए 1.67 अरब रुपये स्वीकृत हैं. वर्ष 2018 अप्रैल तक अस्पताल का निर्माण हो जायेगा. सब कुछ ठीक रहा तो 2018 के अंत तक यह अस्पताल भी खुल जायेगा. इसमें हृदय रोग, कैंसर, प्लास्टिक सर्जरी, किडनी रोग, न्यूरो सहित कई बीमारियों का इलाज यहां पर हो जायेगा.
एसएसएलएनटी अस्पताल
टेलीफोन रोड स्थित एसएसएलएनटी अस्पताल भी नये वर्ष में पूर्ण रुप से खुल जाने की उम्मीद है. 60-70 के दशक में यह अस्पताल पूरे बिहार की शान मानी जाती थी. वर्ष 2004 के बाद यह अस्पताल बंद हो गया. हाइकोर्ट के निर्देश के बाद वर्ष 2010 से ओपीडी शुरू किया गया था. अस्पताल की मरम्मत में 1.5 करोड़ रुपये खर्च किये गये. इसके लिए सरकार ने 142 पद भी सृजित कर दिये हैं.
कैथ लैब
पीएमसीएच के पास 14.5 करोड़ की लागत से कैथ लैब बनकर तैयार हो गया है. जल्द भवन को स्वास्थ्य विभाग हैंडओवर लेगा. नये वर्ष में कैथ लैब में भी हृदय रोग से पीड़ित मरीजों का इलाज होने लगेगा. यहां एंजियोग्राफी, एंजियोप्लास्टी, पेसमेकर, ओपेन सर्जरी सहित कई गंभीर बीमारियों का इलाज हो पायेगा. पूरा कैथ लैब भवन एसी पैक है. पांच मंजिला इस भवन में लिफ्ट से मरीज को ले जाया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें