गलती से ले ली पंकज पांडेय की जान!-भागू की ममेरी बहन ने जमीन विवाद में गोली चलने की बात कही-कहा, हत्यारे लेना चाहते थे उसके भाई की जानराजगंज. पंकज कुमार पांडेय की हत्या प्री-प्लान का हिस्सा नहीं थी. उसकी जान बेवजह चली गयी. हत्यारे अमर किशोर महतो उर्फ भागू महतो को मारना चाहते थे, लेकिन ऐन वक्त पर पंकज सामने आ गया और उसे गोली लग गयी. पूरे प्रकरण के पीछे जमीन विवाद की बात कही जा रही है. भागू की ममेरी बहन निर्मला कुमारी ने आज अपने पिता शिबू महतो के हिरासत में लिये जाने के बाद खुलासा किया कि सड़क चौड़ीकरण में उसके भाई भागू महतो का मकान टूट गया था. उसे मुआवजा के रूप में 29 लाख रुपये मिले थे. मकान के अभाव में भागू ने बरवाडीह के मांझीकुल्ही में आदिवासियों की जमीन खरीद ली व मकान बनाने में जुट गया. इसको ले वहां के कुछ दबंग किस्म के लोग अतिरिक्त नौ लाख रुपये के भुगतान का दबाव बना रहे थे. इसी बात को लेकर जिच बनी हुई थी. भागू को धमकी मिली थी कि रुपये का भुगतान नहीं किया तो जान से मार दिया जायेगा या फिर गलत केस में फंसा दिया जायेगा. पुलिस के सामने नया खुलासा होने से वह पसोपेश में है. खुलासे में एक दर्जन लोगों का नाम भी सामने आया है.
BREAKING NEWS
गलती से ले ली पंकज पांडेय की जान!
गलती से ले ली पंकज पांडेय की जान!-भागू की ममेरी बहन ने जमीन विवाद में गोली चलने की बात कही-कहा, हत्यारे लेना चाहते थे उसके भाई की जानराजगंज. पंकज कुमार पांडेय की हत्या प्री-प्लान का हिस्सा नहीं थी. उसकी जान बेवजह चली गयी. हत्यारे अमर किशोर महतो उर्फ भागू महतो को मारना चाहते थे, लेकिन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement