Advertisement
धनबाद थाना में गूंजता रहा जय श्रीराम
धनबाद: झरिया में बुधवार को शौर्य दिवस के दौरान हिंसक झड़प को लेकर विहिप और बजरंग दल के चार गिरफ्तार कार्यकर्ताओं की रिहाई की मांग को लेकर धनबाद थाना का अपराह्न साढ़े तीन बजे से रात दस बजे तक घेराव किया गया. विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ता भगवा ध्वज लेकर थाना में डटे रहे. […]
धनबाद: झरिया में बुधवार को शौर्य दिवस के दौरान हिंसक झड़प को लेकर विहिप और बजरंग दल के चार गिरफ्तार कार्यकर्ताओं की रिहाई की मांग को लेकर धनबाद थाना का अपराह्न साढ़े तीन बजे से रात दस बजे तक घेराव किया गया. विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ता भगवा ध्वज लेकर थाना में डटे रहे. महिलाएं भी बड़ी संख्या में आयीं थी. थाना परिसर में बैठकर विहिप व बजरंग दल के नेता व कार्यकर्ता बैठकर उग्र भाषण, गाना व नारेबाजी कर रहे थे. दूसरी ओर गिरफ्तार चारों कार्यकर्ता हवालात में बंद थे.
विहिप के जिला अध्यक्ष रतन लाल अग्रवाल, रंजन सिन्हा, कमलेश सिंह, उमाशंकर तिवारी, पंकज प्रसून तिवारी के नेतृत्व में झरिया, धनबाद, कतरास केंदुआ आदि क्षेत्र के कार्यकर्ता थाना पहुंचे थे. सरकार, प्रशासन व पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे. उग्र नारे लगाये जा रहे थे. धनबाद थाना जय श्री राम के नारे से गूंजता रहा. प्रशिक्षु डीएसपी जयश्री कुजूर, धनबाद थानेदार अखिलेश्वर चौबे थाना में बैठे हुए थे. पुलिस वालों ने कहा कि मामले में वे कुछ नहीं कर सकते हैं. सीनियर अफसरों से बात करें. मामला झरिया थाना का है. कोई भी निर्णय झरिया थाना व सीनियर अफसर ही ले सकते हैं. धरना में विभाग प्रमुख बिकी सिंह, विहिप ग्रामीण जिला मंत्री दीपक मंडल, बजरंग दल के सह संयोजक विकास बजरंगी, पप्पू यादव, रवींद्र कुमार, सुभाष चौहान, आनंद महतो, रिंकू महतो, सुमित माली आदि मौजूद थे.
घटना का मूल कारण है प्रशासन की नाकामी : झरिया विधान सभा युवा कांग्रेस के जिला महासचिव आरफी आलम व नगर अध्यक्ष कमल शर्मा ने संयुक्त रूप से बयान जारी कर इस घटना को प्रशासन की नाकामी को बताया है. कहा है कि प्रशासन पहले से चुस्त रहता तो इस तरह की कोई घटना नहीं होती.
रात 10 बजे विधायक राज सिन्हा पहुंचे थाना
धनबाद विधायक राज सिन्हा गुरुवार की रात 10 बजे धनबाद थाना पहुंचे व हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं से मिले. विधायक ने मौके पर मौजूद सिटी एसपी पीयूष पांडेय से कार्यकर्ताओ के साथ मारपीट करने वालों पर कार्रवाई करने को कहा. विधायक को एसपी ने बताया कि पकड़े गये लोग नामजद हैं इन्हें छोड़ा नहीं जा सकता है. विधायक को एसपी ने बताया कि पकड़े गये चारों लोग लिखित शिकायत करें उनके आवेदन पर भी केस दर्ज होगा. चारों का मेडिकल भी कराया जायेगा. कार्यकर्ताओं का कहना था कि हमने धनबाद में सांसद और चार विधायक जिताये हैं, लेकिन आज एक को छोड़ कर कोई नहीं आया.
माहौल बिगाड़ने वाले का धर्म या जात नहीं होता : बनखंडी
बस्ताकोला-लोदना. वरिष्ठ पत्रकार बनखंडी मिश्र ने कहा कि सांप्रदायिकता का माहौल बिगाड़ने वाले का कोई धर्म या जात नहीं होता है. वे अपनी मंशा को सफल करने की ताक में रहते है.
भाजपा ने बैठक कर कहा-जुलूस पर हमला निंदनीय
बनियाहीर हुसैन नगर में भाजपा की बैठक हुई. अध्यक्षता डॉ आंबेडकर फाउंडेशन सदस्य सह भाजपा नेता महावीर पासवान ने की. श्री पासवान ने कहा कि विहिप व बजरंग दल के शौर्य दिवस पर निकले जुलूस पर असामाजिक तत्वों द्वारा हमला निंदनीय है. इससे झरिया के हिंदू, मुसलिम एकता खंडित होती है. उन्होंने कहा कि प्रशासन एकतरफा कार्रवाई न करें. बैठक में उपेंद्र कुमार विश्वकर्मा, धर्मवीर पासवान, विनोद सिंह, सुजीत सिंह, अमित पासवान आदि थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement