Advertisement
घनुडीह परियोजना की गैलरी में भड़की आग
घनुडीहछ अग्नि प्रभावित घनुडीह कार्यालय के समीप घनुडीह परियोजना की गैलरी में गुरुवार की तड़के आग भड़क गयी. धुआं व गैस रिसाव से आसपास के लोगों में भय का माहौल है. लोगों को आशंका है कि कहीं कुछ अनहोनी न हो जाये. परियोजना से सटे हनुमान मंदिर पर खतरा पैदा हो गया है. माडा कॉलोनी […]
घनुडीहछ अग्नि प्रभावित घनुडीह कार्यालय के समीप घनुडीह परियोजना की गैलरी में गुरुवार की तड़के आग भड़क गयी. धुआं व गैस रिसाव से आसपास के लोगों में भय का माहौल है. लोगों को आशंका है कि कहीं कुछ अनहोनी न हो जाये. परियोजना से सटे हनुमान मंदिर पर खतरा पैदा हो गया है. माडा कॉलोनी निवासी भी धुआं व गैस से प्रभावित हैं. घनुडीह के पीओ एस माजी ने बताया कि हनुमान मंदिर व कार्यालय को हटाने की प्रक्रिया चल रही है. मंदिर हटने के बाद जहां से धुआं निकल रहा है, वहां रास्ता बनाकर भराई करायी जायेगी.
घनुडीह ओपी में शिफ्ट होगा हनुमान मंदिर : बस्ताकोला क्षेत्रीय प्रबंधन की सहमति के बाद हनुमान मंदिर को घनुडीह ओपी में शिफ्ट कराने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. संवेदक ने काम शुरू कर दिया है. मंदिर स्थानांतरण के बाद परियोजना के विस्तारीकरण में तेजी आयेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement