धनबादः नेतरहाट आवासीय विद्यालय एवं इंदिरा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में सत्र 2014-14 में छठी कक्षा में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा 30 एवं 31 मई को दो पाली में होगी. पहली पाली की परीक्षा सुबह दस-बारह एवं दूसरी पाली दोपहर एक-तीन बजे तक होगी. पहले दिन पहली पाली में गणित व दूसरी पाली में हिंदी विषय की परीक्षा होगी.
वहीं दूसरे दिन पहली पाली में सामाजिक विज्ञान एवं दूसरी पाली में विज्ञान विषय की परीक्षा होगी. सभी विषयों की परीक्षाएं 100-100 अंकों की होगी. नेतरहाट विद्यालय में करीब 100 एवं इंदिरा गांधी में करीब 75 सीटें निर्धारित हैं. लिखित परीक्षा के आधार पर चयनित अभ्यर्थियों का इंटरव्यू होगा. इसके लिए भी 100 अंक निर्धारित हैं. लिखित परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र का वितरण 21-26 मई के बीच डीइओ कार्यालय में किया जायेगा.