अव्यवस्था. मौसम की मार सह नहीं सका ऊर्जा विभाग, धनबाद में ब्लैक आउट
Advertisement
बारिश ने कहा बिजली से, मैं आ गयी अब तू चली जा
अव्यवस्था. मौसम की मार सह नहीं सका ऊर्जा विभाग, धनबाद में ब्लैक आउट धनबाद में बिजली और बारिश का संबंध सौतन जैसा है. बारिश आने के बाद बिजली का रहना कभी संयोग से ही हो सकता है. दीपोत्सव पर भी बिजली ने लोगों को अंधेरे में रखा. शुक्रवार को तो अति हो गया. सुबह जैसे […]
धनबाद में बिजली और बारिश का संबंध सौतन जैसा है. बारिश आने के बाद बिजली का रहना कभी संयोग से ही हो सकता है. दीपोत्सव पर भी बिजली ने लोगों को अंधेरे में रखा. शुक्रवार को तो अति हो गया. सुबह जैसे ही बारिश आयी, बिजली चली गयी.
धनबाद : धनबाद शहरी क्षेत्र और इसके आसपास के क्षेत्रों में शुक्रवार को ब्लैकआउट रहा. शुक्रवार की सुबह से ही बिजली गुल रही. दोपहर बाद एक बजे और फिर पांच बजे लाइन आयी, लेकिन पांच मिनट भी नहीं रही. विभागीय अधिकारियों ने बताया कि ब्रेकडाउन के कारण बिजली गुल रही. जैसे ही ब्रेकडाउन हुआ वैसे ही पेट्रोलिंग शुरू की गयी,
लेकिन बारिश हाेने की वजह से गड़बड़ी पकड़ में नहीं आ रही थी. बारिश की वजह से जगह-जगह पेड़ के डाल भी तार पर गिर गये, जिसे साफ कराने में काफी समय लग गया. इधर, गोधर सब-स्टेशन से बताया गया कि दिन भर तेज हवा चलने के कारण एक तार से दूसरे तार के टकरा जाने से स्पार्क कर बिजली गुल हो जा रही थी. डीवीसी की ओर से लोड दिया जा रहा था, लेकिन ऊर्जा विभाग की लाइन लोड नहीं ले पा रहा था. शाम को जैसे ही फिर लोड दिया गया, डीवीसी के फीडर में फॉल्ट आ गया. इससे शाम को लाइन कट गयी.
बरमसिया में 11 हजार का पोल गिरा : तेज हवा के कारण बरमसिया में एचटी तार खींचा हुआ पोल गिर गया, जबकि पुलिस लाइन, हीरापुर हाउसिंग कॉलोनी में चार जगहों पर व पॉलिटेक्निक में तार गिर गये. कार्यपालक अभियंता रवि प्रकाश ने बताया कि हवा की रफ्तार 30 किलो मीटर की रहने के कारण काफी परेशानी हुई. कई जगहों पर पेड़ की डाली टूट-टूट कर तार पर चले आने से परेशानी और बढ़ गयी. बताया कि बारिश की वजह से चार से पांच जगहों के ट्रांसफाॅर्मर भी जल गये. गोधर वन एवं टू सर्किट में आयी गड़बड़ी के कारण हीरापुर, पाॅलिटेक्निक, बेकारबांध, धैया, हाउसिंग कॉलोनी सहित आसपास के क्षेत्रों में बिजली गुल रही.
पहले दो घंटे का शट डाउन फिर खराबी से हुई परेशानी : कार्यपालक अभियंता रवि प्रकाश ने बताया कि पूर्वाह्न 10 बजे के बाद परेशानी शुरू हुई. उसी समय से धीरे-धीरे एक-एक फीडर में खराबी आनी शुरू हुई. तेज हवा को देखते हुए दो घंटे तक सारी लाइन बंद कर दी गयी. उसके बाद लाइन दी गयी तो लोड ही नहीं ले पा रहा था. पेट्रोलिंग करने के बाद ही तार और पोल गिरने के बारे में जानकारी मिली.
सहयोगी नगर से बरवाअड्डा तक भी रही बिजली गुल : इधर, बरवाअड्डा के सहायक अभियंता अजय प्रसाद ने बताया कि हवा के कारण परेशानी बढ़ गयी है. जहां-तहां तार पर पेड़ की डाली गिर जाने के कारण काफी परेशानी हुई. बारिश में पेट्रोलिंग कर उसे ठीक कराया गया. जगह-जगह तार भी टूटे. कांड्रा और आमाघाटा दोनों फीडर की लाइन डिस्टर्ब रही. इसके कारण सहयोगी नगर, कोलाकुसमा, बरवाअड्डा, गोविंदपुर सहित आसपास के क्षेत्र प्रभावित रहे.
सरायढेला क्षेत्र भी रहा प्रभावित : पीएमसीएच सब-स्टेशन से जुड़े सरायढेला क्षेत्र भी तेज हवा के कारण प्रभावित रहा. इस क्षेत्र से जुड़े कार्मिक नगर, मुरली नगर, न्यू बैंक काॅलोनी, प्रगति नर्सिंग होम के आसपास, वीर कुंवर सिंह नगर सहित अन्य क्षेत्र प्रभावित रहे. हीरापुर के सहायक अभियंता श्याम कुमार ने बताया कि बिग बाजार फीडर बहुत ज्यादा प्रभावित नहीं रही.
मनईटांड़ सब-स्टेशन में आवाजाही लगी रही : मनईटांड़ के कनीय अभियंता मंतोष रवानी ने बताया कि तेज बारिश के कारण बिजली आ-जा रही है. लाइन चालू कर दी गयी है, डाली तार में सट जाने के कारण बिजली कट जा रही है, उसे फिर साफ करा कर चालू कर दिया जा रहा है.
दर्जनों जगहों पर तार गिरे हीरापुर, सरायढेला, बरवाअड्डा आदि क्षेत्र रहे प्रभावित
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement