कुसुंडा से आये लखन के रिश्तेदार संतोष दास ने बताया कि कुछ दिनों से बुखार था. मंगलवार की सुबह दस बजे अस्पताल लाया गया. 12 बजे आइसीयू में भरती कराया गया. संतोष ने बताया कि भरती करने के बाद उन्हें स्लाइन चढ़ा गया. तभी से तबीयत खराब होने लगी.
Advertisement
पीएमसीएच में मरीज की मौत, हंगामा
धनबाद : पीएमसीएच में मंगलवार की शाम पांडरपाला निवासी लखन दास (49) की मौत इलाज के दौरान हो गयी. परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा किया. लखन कुछ दिनों से बुखार से पीड़ित था. मौत की सूचना पाकर काफी संख्या में परिजन अस्पताल पहुंच गये. हालांकि चिकित्सकों ने अनुसार लखन मलेरिया से पीड़ित था. […]
धनबाद : पीएमसीएच में मंगलवार की शाम पांडरपाला निवासी लखन दास (49) की मौत इलाज के दौरान हो गयी. परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा किया. लखन कुछ दिनों से बुखार से पीड़ित था. मौत की सूचना पाकर काफी संख्या में परिजन अस्पताल पहुंच गये. हालांकि चिकित्सकों ने अनुसार लखन मलेरिया से पीड़ित था.
इस बीच चार से पांच इंजेक्शन भी दिये गये. उनकी तबीयत और भी गंभीर होती चली गयी. शाम साढ़े पांच बजे अस्पताल के कर्मियों ने बताया कि मौत हो गयी है. सूचना पर काफी संख्या में परिजन पहुंच गये. स्थानीय नेता रवींद्र राम ने बताया कि डाॅक्टरों की लापरवाही का नतीजा है. हर दिन मरीज मर रहे हैं, लेकिन कोई देखने वाला नहीं है. डाॅक्टर निजी जांच में व्यस्त हैं, जबकि अस्पताल में मरीज मर रहे हैं. बाद में परिजन शव को अपने साथ ले गये. बता दें कि सोमवार को भी लापरवाही का आरोप लगा कर परिजनों ने हंगामा किया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement