Advertisement
परीक्षा फॉर्म जमा नहीं लेने से बैरंग लौटीं छात्राएं
धनबाद: अभाविप की निहारिका सिंह ने बताया कि प्रभावित छात्राआें ने इस मामले में प्रभारी प्राचार्य की अनुपस्थिति में उनका प्रभार संभाल रहीं टीचर प्रो. नजमा कलीम से भी शिकायत की, लेकिन मामले में कोई ठोस निर्णय नहीं हो सका. प्रो कलीम ने कहा कि अभी काफी समय है. बाद में परीक्षा फॉर्म जमा कर […]
धनबाद: अभाविप की निहारिका सिंह ने बताया कि प्रभावित छात्राआें ने इस मामले में प्रभारी प्राचार्य की अनुपस्थिति में उनका प्रभार संभाल रहीं टीचर प्रो. नजमा कलीम से भी शिकायत की, लेकिन मामले में कोई ठोस निर्णय नहीं हो सका. प्रो कलीम ने कहा कि अभी काफी समय है. बाद में परीक्षा फॉर्म जमा कर लें.
क्या है मामला : पूजा की छुट्टी से कॉलेज के अधिकांश टीचर्स अभी नहीं लौटे हैं. जबकि विभावि के परीक्षा विभाग की जारी अधिसूचना में बिना आर्थिक दंड के परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 14 अक्तूबर तक है. उसके बाद पांच सौ रुपये आर्थिक दंड के साथ परीक्षा फॉर्म भरा जा सकता है.
टीचर्स को लेकर नहीं हुई कोई परेशानी : इस संबंध में प्रो. नजमा कलीम ने पूछे जाने पर बताया कि टीचर्स की कमी से ऐसी कोई परेशानी नहीं हुई है. किसी और वजह से परीक्षा फॉर्म नहीं जमा हो पाया होगा.
दूसरे कॉलेजों में की गयी है वैकल्पिक व्यवस्था
पूजा में शिक्षकों के छुट्टी पर चले जाने की स्थिति दूसरे कॉलेजों में भी है, लेकिन वहां परिस्थिति से निबटने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की गयी है. पीके राय मेमोरियल कॉलेज में टीचर्स के अभाव के बाद भी स्टूडेंट्स को बैरंग नहीं लौटाया गया. उनका फॉर्म जमा लिया जा रहा है. कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ.एसकेएल दास ने बताया कि बाद में टीचर्स उपलब्ध होने पर फॉर्म का वेरीफिकेशन कराया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement