ऑटो चालक ने पुलिस को बताया कि वह रांगाटांड़ से सवारी लेकर बरवाअड्डा जा रहा था. बरटांड़ बस स्टैंड में झारुडीह मालीपट्टी के सोनू मालाकार व कुंदन मालाकार ने उसे रोककर 10 रुपये एजेंटी मांगी. मना करने पर दोनों ने मारपीट कर ऑटो की चाबी छीन ली़ ऑटो के बॉक्स में रखे सात सौ रुपये ले लिये.
कहा कि प्रति ट्रिप 10 रुपये नहीं देने पर गाड़ी नहीं चलने देंगे़ ऑटो महासंघ के महासचिव छोटन सिंह, सोनी शर्मा व अन्य धनबाद थाना पहुंचे थे. छोटन ने आरोप लगाया कि श्रमिक चौक, बरटांड़ समेत कई स्थानों पर एजेंटी के नाम पर वसूली की जाती है. पैसे नहीं देने पर ऑटो चालक के साथ मारपीट की जाती है.