Advertisement
छात्रों के चेहरे पर मुस्कान से सुकून मिलता है : शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव
सिंदरी: बीआइटी सिंदरी में मंगलवार को सिमेंस के सेंटर ऑफ एक्सलेंस सहित 805 करोड़ रुपये की योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास के मौके पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्य की उच्च एवं तकनीकी शिक्षा तथा कौशल विकास मंत्री डॉ नीरा यादव ने कहा कि छात्रों के चेहरे पर मुस्कान देख कर सुकून मिलता […]
सिंदरी: बीआइटी सिंदरी में मंगलवार को सिमेंस के सेंटर ऑफ एक्सलेंस सहित 805 करोड़ रुपये की योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास के मौके पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्य की उच्च एवं तकनीकी शिक्षा तथा कौशल विकास मंत्री डॉ नीरा यादव ने कहा कि छात्रों के चेहरे पर मुस्कान देख कर सुकून मिलता है. बीआइटी निरंतर प्रगति कर रहा है. इसका श्रेय राज्य के सीएम, विभागीय सचिव एवं संस्थान के निदेशक को जाता है. यहां प्रतिभा की कमी नहीं. यहां के छात्र पूरे दुनिया में अपना लोहा मनवा रहे हैं.
इन योजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास :मुख्यमंत्री ने बीआइटी में सिमेंस सेंटर ऑफ एक्सलेंस का उद्घाटन किया. साथ ही राज्य के पांच पॉलिटेक्निक संस्थानों राजकीय महिला पॉलिटेक्निक मधुपुर, गढ़वा पॉलिटेक्निक , मधुपुर पॉलिटेक्निक, चांडिल पॉलिटेक्निक, राजकीय पॉलिटेक्निक जगरनाथपुर, बहरागोड़ा पॉलिटेक्निक, राजकीय पॉलिटेक्निक सिमडेगा एवं राजकीय पॉलिटेक्निक निरसा में टेक्निकल स्किल डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट का भी ऑनलाइन उद्घाटन किया. सीएम ने सिंदरी से ही राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय पलामू, राजकीय पॉलिटेक्निक पलामू का ऑनलाइन शिलान्यास किया. साथ ही बीअाइटी सिंदरी में तीन-तीन शौ बेड के तीन छात्रावास, गेस्ट हाउस, कम्युनिटी सेंटर, प्लेसमेंट सेंटर, महिला छात्रावास का भी शिलान्यास किया.
ये थे मौजूद : समारोह में झरिया की पूर्व विधायक कुंती देवी, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार, रूपेश सिन्हा, भारत विकास परिषद सिंदरी शाखा के सचिव रंजीत प्रसाद सिंह, कई वार्ड पार्षद भी मौजूद थे.
किसने क्या कहा
शिक्षा उन्नयन के क्षेत्र में बड़ा कदम : अमित खरे
अपर मुख्य सचिव सह विकास आयुक्त अमित खरे ने कहा कि राज्य में उच्च शिक्षा के उन्नयन के क्षेत्र में यह बड़ा कदम है. बजट स्वीकृत होने के बाद चार माह में ही यहां विश्व स्तरीय लैब चालू कराना बदलती कार्य संस्कृति को दर्शता है.
बीआइटी के गौरव को लौटायेंगे : अजय
उच्च, तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के सचिव अजय कुमार सिंह ने कहा कि बीआइटी के पुराने गौरव को लौटाने के लिए विभाग लगातार प्रयास कर रहा है. उच्च शिक्षा एवं तकनीकी शिक्षा में भारी निवेश हो रहा है. आज राज्य में 805 करोड़ रुपये की योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास हुआ. केवल बीआइटी सिंदरी में ही 108 करोड़ रुपये का निवेश हुआ है. सेंटर ऑफ एक्सलेंस पर 414 करोड़ निवेश हो रहा है जिसमें राज्य सरकार का योगदान केवल 66 करोड़ रुपये हैं. कई नये इंजीनियरिंग कॉलेज, यूनिवर्सिटी, पॉलिटेक्निक खोले जा रहे हैं. बीआइटी में शैक्षणिक पदों को भरने के लिए आइआइटी में कैंपस कराया जा रहा है.
विश्वस्तरीय लैब स्थापित हुआ है : एस बसु
सिमेंस इंडिया के एमडी एस बसु ने कहा कि बीआइटी सिंदरी में कंपनी की ओर से विश्व स्तरीय लैब स्थापित किया गया है. यहां के छात्र इसका लाभ उठायें. मेरा बचपन झारखंड के गिरिडीह, जसीडीह में बीता. झारखंड की माटी के लिए कुछ करने का मौका मिला है. इससे बहुत खुशी हो रही है. झारखंड शुरू से भारतीय उद्योग जगत का हब रहा है. बीच में कुछ समय के लिए गड़बड़ाया था. एक बार फिर झारखंड देश के औद्योगिक जगत का सिरमौर बनता जा रहा है.
यहां के छात्र हमेशा सीएम के ऋणी रहेंगे : मेयर
मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने कहा कि बीआइटी के छात्रों को विश्वस्तरीय सुविधा मिली है. उन्हें इसका लाभ उठाना चाहिए. यहां प्रतिभा की कमी नहीं है. पूरी दुनिया यहां के प्रतिभा की कायल है. बीआइटी के छात्र हमेशा मुख्यमंत्री के ऋणी रहेंगे. पहली बार किसी सीएम ने यहां पर ध्यान दिया है.
दोनों हाथों से बीआइटी को अनुदान दें : फूलचंद मंडल
सिंदरी के विधायक फूलचंद मंडल ने कहा कि सरकार दोनों हाथों से बीआइटी सिंदरी को अनुदान दे. इस संस्थान का अतीत गौरवपूर्ण है. भविष्य भी बेहतर हो इसके लिए सबको प्रयास करना चाहिए. उन्होंने सीएम से शिक्षकों के वेतन वृद्धि की मांग को पूरा कर उन्हें शिक्षक दिवस का उपहार देने की अपील की.
दो सौ बेड के हॉस्पिटल की सुविधा मिले : निदेशक
बीआइटी के निदेशक डॉ डीके सिंह ने कहा कि संस्थान में स्वास्थ्य सेवा दुरुस्त करने की जरूरत है. हजारों छात्र पढ़ते हैं. कैंपस में कम से कम दो सौ बेड का अस्पताल होना चाहिए. साथ ही बलियापुर में एयरपोर्ट बनाने की मांग की. ताकि बाहर से फैकल्टी व कैंपस के लिए बड़ी कंपनियों के प्रतिनिधि आ सकें. निदेशक ने धन्यवाद ज्ञापन भी किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement