धनबाद: लोकसभा चुनाव मैदान से जनता मजदूर संघ (कुंती गुट) के अध्यक्ष रामधीर सिंह के हटने की घोषणा के बाद जमसं (बच्च गुट) की गतिविधियां अचानक तेज हो गयी है. संघ की एक विशेष बैठक छह अप्रैल को बुलायी गयी है, जिसमें चुनाव में संगठन की भूमिका को ले कर रणनीति तय की जायेगी. शुक्रवार को जमसं कुंती गुट के अध्यक्ष ने चुनाव नहीं लड़ने का औपचारिक एलान किया.
इसके बाद जमसं बच्च गुट की सक्रियता बढ़ गयी. बच्च गुट भी पहले रामधीर सिंह के समर्थन में खड़ा था. लेकिन, अचानक मैदान से हटने की घोषणा से यह गुट खुद को ठगा महसूस कर रहा है. संघ के समर्थक इसे साजिश के रूप में देख रहे हैं. संघ का फोकस अब भाजपा विरोधी दल को समर्थन करने पर है. संघ के संयुक्त महामंत्री नीरज सिंह के अनुसार लोस चुनाव में संगठन के सदस्य सक्रिय रूप से मैदान में उतरेंगे. जिस प्रत्याशी के पक्ष में सहमति बनेगी, उसे समर्थन दिया जायेगा.
दोनों दलों पर हो रहा मंथन : श्री सिंह ने बताया कि संगठन यहां कांग्रेस प्रत्याशी अजय दुबे एवं तृणमूल कांग्रेस के प्रत्याशी चंद्रशेखर उर्फ ददई दुबे को समर्थन करने पर विचार कर रहा है. कल की बैठक में सदस्यों की राय ले कर किसी एक नाम पर सहमति बनायी जायेगी. वैसे अंतिम फैसला संघ के महामंत्री बच्च सिंह लेंगे.