धनबाद: रांगाटांड़ स्थित वेलकम होटल के कमरा नंबर 112 में ठहरे अधेड़ की लाश बुधवार को दोपहर बरामद की गयी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृत्यु का कारण ब्रेन हेमरेज बताया गया है. बेसरा को रिजर्व रखा गया है. होटल के रजिस्टर में मृतक का नाम महेंद्र यादव और पता नयी दिल्ली शिवम हाउस दर्ज है.
कमरा नहीं खुला तो पुलिस को दी सूचना : वेलकम होटल के मैनेजर संदीप कुमार ने बताया कि यादव 21 मार्च से इस होटल में ठहरे हुए थे. होटल के रजिस्टर में यादव ने अपना पेशा मैकेनिक लिखा और मोबाइल नंबर भी दर्ज किया. मैनेजर ने बताया कि वह आइएसएम में किसी मशीन का काम करने के लिए आया हुआ था. मंगलवार की रात साढ़े आठ बजे खाना पीना किया और लोगों से बात चीत की.
उसके बाद अपने कमरे में चला गया. सुबह आठ बजे सफाईकर्मी कमरा खोलवाना चाहा, तो अंदर से किसी भी तरह की आवाज नहीं आयी. सफाईकर्मी ने मैनेजर को पूरी बात बतायी. दोपहर तक कमरा नहीं खुलने पर मैनेजर ने धनबाद थाना को फोन कर जानकारी दी. पुलिस मौके पर पहुंची और कमरे को तोड़ कर अंदर प्रवेश किया. यादव औंधे मुंह गिरे हुए थे. मुंह से खून निकला हुआ था. थाना में यूडी केस दर्ज कर लिया गया है.