गोविंदपुर: नन बैंकिंग कंपनी वेब इंफ्रा प्रोजेक्ट लिमिटेड के झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल व ओड़िशा के चार दर्जन से अधिक एजेंट व निवेशकों ने सोमवार को कंपनी के सीएमडी दलदली गांव निवासी नूर आलम के घर जम कर हंगामा किया. एजेंटों का कहना था कि इन चार प्रांतों में कंपनी की 25 से अधिक शाखाएं थीं, जिनमें एजेंटों ने दस करोड़ से भी अधिक राशि जमा करायी थी.
कंपनी के सभी कार्यालयों को बंद कर देने से बेचैन एजेंट व निवेशक राशि लौटाने की मांग को लेकर यहां आये हैं. उनका कहना है कि सीएमडी ने राशि लौटाने के लिए ही बुलाया था, पर उनके पहुंचने पर वे भाग गये. इसके बाद सभी एजेंट व निवेशकों ने गोविंदपुर थाना पहुंच कर कंपनी के खिलाफ शिकायत की.
इस नन बैकिंग कंपनी ने गोविंदपुर, बलियापुर, निरसा, सिंदरी, धनबाद बैंक मोड़, बराकर, कुल्टी, आसनसोल, जामताड़ा, जमुई, सिंकदरा, ओड़िशा व छत्तीसगढ़ में शाखा कार्यालय खोला था. निरसा थाना में कंपनी पर प्राथमिकी दर्ज होने के बाद प्रबंधन ने रातों रात सभी कार्यालय बंद कर दिये. आसनसोल के जीटी रोड गोपालपुर स्थित मां संतोषी कॉमर्शियल कांप्लेक्स में प्रधान कार्यालय को भी बंद कर दिया गया है.