9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीरज सिंह हत्याकांड: मैंशन के सीसीटीवी फुटेज की हुई जांच

धनबाद: सीओ-सह-दंडाधिकारी प्रकाश कुमार की मौजूदगी में सरायढेला थाना में पुलिस ने सिंह मैंशन के सीसीटीवी फुटेज की जांच की. मुख्य रूप से जनवरी, फरवरी व मार्च के फुटेज खंगाले गये हैं. पुलिस इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रही है कि पंकज सिंह या संतोष सिंह सिंह मैंशन में कब कहां देखा […]

धनबाद: सीओ-सह-दंडाधिकारी प्रकाश कुमार की मौजूदगी में सरायढेला थाना में पुलिस ने सिंह मैंशन के सीसीटीवी फुटेज की जांच की. मुख्य रूप से जनवरी, फरवरी व मार्च के फुटेज खंगाले गये हैं. पुलिस इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रही है कि पंकज सिंह या संतोष सिंह सिंह मैंशन में कब कहां देखा गया? नीरज की हत्या से पहले या बाद में दोनों सिंह मैंशन में थे या नहीं? मैंशन में 19, 20 व 21 मार्च को कौन-कौन लोग कब आये थे? आदि. नीरज हत्याकांड के अनुसंधान के दौरान पुलिस ने फुटेज जब्त किये थे.

पुलिस की अरजी पर कोर्ट ने सीओ को दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किया था. पुलिस चार्जशीट से पहले कड़ी से कड़ी जोड़ साक्ष्य जुटा रही है. टेक्नीकल व फोरेंसिक अनुसंधान से आरोपियों के खिलाफ आधार बनाया जा रहा है.

पुलिस नीरज सिंह हत्याकांड में नामजद विधायक समेत सभी छह लोगों के खिलाफ जून के अंतिम सप्ताह कभी भी चार्जशीट दाखिल कर सकती है. केस डायरी में जुटाये गये साक्ष्यों के अलावा भी अतिरिक्त अन्य ठोस साक्ष्य जुटाने का प्रयास चल रहा है. महत्वपूर्ण साक्ष्य के लिए पुलिस जेल में बंद विधायक का पोलीग्राफी टेस्ट कराने की कोशिश में है. यूपी के शूटर अमन सिंह का फुट प्रिंट व फिंगर प्रिंट लेकर एफएसएल जांच करायी जायेगी. विदित हो कि सरायढेला स्टील गेट में 21 मार्च की सरेशाम फारचुनर सवार पूर्व डिप्टी मेयर समेत चार लोगों को भून दिया गया था. मामले में नीरज के अनुज अभिषेक सिंह ने विधायक संजीव सिंह, उनके भाई मनीष सिंह, गया सिंह, महंथ पांडेय, पिंटू सिंह के खिलाफ षडयंत्र कर हत्या करने की एफआइआर दर्ज करायी थी. फारचुनर में सवार आदित्य राज बच गया था.

पुलिस अनुसंधान में विधायक के खिलाफ षडयंत्र का आरोप है. मनीष सिंह, गया सिंह व महंथ पांडेय के खिलाफ पुलिस को कोई साक्ष्य नहीं मिला है. पुलिस मामले में विधायक संजीव, डब्लू मिश्रा, विधायक के करीबी पिंटू सिंह, धनजी सिंह, संजय सिंह के अलावा शूटर अमन सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. मामले में पुलिस को संतोष सिंह, पंकज सिंह, सतीष, मोनू व विजय की तलाश है. पंकज को छोड़ किसी का नाम-पता का सत्यापन पुलिस नहीं कर पायी है.
आइओ नहीं ले सके पंकज का गिरफ्तारी वारंट
धनबाद के पूर्व डिप्टी मेयर व कांग्रेस नेता नीरज सिंह समेत चार लोगों की हत्या मामले में केस के आइओ निरंजन तिवारी शुक्रवार को पंकज कुमार सिंह के विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी राजीव रंजन की अदालत से प्राप्त नहीं कर सके. अदालत ने उन्हें केस डायरी के साथ आवेदन देने का निर्देश दिया. आइओ श्री तिवारी ने 7 जून 17 को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में आवेदन देकर पंकज कुमार सिंह के विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट निर्गत करने का आग्रह किया था. यह मामला सरायढेला कांड संख्या 48/17 से संबंधित है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें