Deoghar news : जलावन का कोयला नहीं मिलने से आक्रोशित कैजुअल मजदूरों ने कोयले की ढुलाई किया ठप

चितरा कोलियरी के कैजुअल मजदूरों ने कोलियरी प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की और जलावन का कोयला देने पर रोक लगाने के विरोध में ढुलाई को बाधित कर दी.

By SANJAY KUMAR RANA | November 1, 2025 7:29 PM

प्रतिनिधि, चितरा चितरा कोलियरी में कार्यरत कैजुअल मजदूरों को कोलियरी प्रबंधन की ओर से जलावन का कोयला देने पर रोक लगाये जाने के विरोध में शनिवार को कैजुअल मजदूरों ने सामूहिक रूप से कोयला ढुलाई बाधित कर दी. इसकी सूचना मिलने पर सारठ विधायक उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह शनिवार को कोलियरी के गिरिजा लोडिंग प्वाइंट पहुंचे, जहां उन्होंने आक्रोशित कैजुअल मजदूरों से बातचीत की, साथ ही मजदूरों की समस्याओं से भी अवगत हुए. उसके बाद कोलियरी के क्षेत्रीय कार्यालय स्थित महाप्रबंधक कार्यालय कार्यालय में विधायक श्रीसिंह ने महाप्रबंधक एके आनंद व अभिकर्ता उमेश प्रसाद चौधरी से लंबी वार्ता की. वहीं दूसरी ओर वार्ता समाप्त होने के बाद इस संबंध में विधायक श्रीसिंह से बातचीत करने पर उन्होंने कहा कि जियो और जीने दो की नीति पर काम होना चाहिए. इस संबंध में खनन अभिकर्ता उमेश प्रसाद चौधरी ने कहा कि रोड सेल हेतु कोयला ढुलाई कराना अड़खा वालों का काम है. कहा कि गैरकानूनी परंपरा चलने नहीं दी जायेगी और मैं अपने स्थान पर अडिग हूं. इस मौके पर योगेश राय, अरुण महतो, पप्पू भोक्ता, निर्मल मरांडी, विक्की भोक्ता, केलू सिंह, जुगनू यादव, प्रकाश यादव, जेपी राय, विपिन सिंह, गौतम महतो, सौरभ भोक्ता, गौरव भोक्ता, स्वारथ यादव, जयशंकर यादव, राजेश राय, नयन राय, मिथिलेश सिंह, ब्रह्मदेव भोक्ता, बंकिम भोक्ता, अशोक राय, अरविंद भोक्ता, जगन्नाथ यादव समेत अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है