कोलियरी प्रबंधन को मनमानी करने नहीं देंगे श्रमिक : पूर्व स्पीकर

चितरा में संयुक्त ट्रेड यूनियन मोर्चा ने प्रबंधन के खिलाफ किया विरोध-प्रदर्शन

By SANJAY KUMAR RANA | December 5, 2025 9:56 PM

चितरा. चितरा कोलियरी में कार्यरत संयुक्त ट्रेड यूनियन मोर्चा ने शुक्रवार को कोलियरी के क्षेत्रीय कार्यालय के समक्ष विरोध मार्च व कोलियरी बचाओ आंदोलन किया गया. इतना ही नहीं कार्यालय के समक्ष धरना देकर कोलियरी प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जोरदार विरोध-प्रदर्शन किया. साथ ही आठ सूत्री मांगों को लेकर पूर्व स्पीकर सह संयुक्त मोर्चा के संयोजक शशांक शेखर भोक्ता की नेतृत्व में कोलियरी महाप्रबंधक को मांग पत्र सौंपा गया, जिसमें मुख्य रूप से चार श्रम कानून रद्द करने, सभी कोयला कर्मियों को पूर्व की तरह ओटी संडे नियमित दिया जाये, लंबित प्रोन्नति देने, कोलियरी डिस्पेंसरी में स्वास्थ्य व्यवस्था दुरुस्त करने, डीएवी में बस सेवा चालू करने व कोलियरी में कार्य प्रणाली में सुधार समेत अन्य मांगें शामिल है. इस अवसर पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष शशांक शेखर भोक्ता ने कहा कि कोलियरी के युवा मजदूरों को एकजुट होकर रहने की जरूरत है. कोलियरी में कार्यरत कर्मचारियों को अपना अधिकार पाने के लिए संघर्ष करना होगा और युवा वर्ग के कर्मियों व महिला कर्मियों को अब आंदोलन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना होगा. तभी अपना अधिकार ले पायेंगे और कोलियरी प्रबंधन भी आप सभी के अधिकार के प्रति गंभीर रहेंगे. साथ ही कहा कि अन्याय के खिलाफ लड़ने के लिए आज के युवाओं को आगे आने की जरूरत है. भोक्ता ने कहा कि लोहे जैसी मजदूर विरोधी नीतियों को पिघला सके. उन्होंने कहा कि प्रबंधन दोहरी नीति अपना रही है, जो प्रबंधन का आगे पूछे करती है, उन्हें ज्यादा ओटी का लाभ दिया जाता है. उन्होंने कहा कि प्रबंधन की मनमानी किसी भी सूरत में चलने नहीं दी जायेगी. वहीं, मजदूर नेता पशुपति कोल, राजेश राय, रामदेव सिंह, होपना मरांडी, बलदेव महतो, सुबोध कुमार महतो, अभिषेक कुमार समेत अन्य भी संबोधित करते हुए अपनी नाराजगी जाहिर की. वहीं, गेट मीटिंग समाप्ति के बाद कोलियरी प्रबंधन को कोलियरी कॉन्फ्रेंस हॉल में मांग पत्र सौंपा गया. मौके पर श्याम सुंदर तिवारी, युगल किशोर राय, राममोहन चौधरी, संदीप शंकर, सचिन राय, रामू शर्मा, साधु मरांडी, इदरीस मियां, सोनाली शरण भारती, कालीमुनि हेंब्रम, सवेरा परवीन, चांदनी देवी, शोभा कुमारी हांसदा, बेबी देवी, फूलकुमारी देवी, पवन भोक्ता आदि मौजूद थे. हाइलार्ट्स : गेट मीटिंग के बाद कोलियरी प्रबंधन को सौंपा गया मांग पत्र चितरा में संयुक्त ट्रेड यूनियन मोर्चा ने प्रबंधन के खिलाफ किया विरोध-प्रदर्शन कोलियरी प्रबंधन को लिया आड़े हाथों

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है