मजदूर के हित में जारी रहेगा संघर्ष : पशुपति कोल

चितरा : चितरा स्थित यूनियन कार्यालय में यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन

By SANJAY KUMAR RANA | January 4, 2026 10:56 PM

चितरा. चितरा कोलियरी स्थित यूनियन कार्यालय में रविवार को यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन का 88वां स्थापना दिवस मनाया गया. इसमें यूनियन के एरिया अध्यक्ष केशव नारायण सिंह, एरिया सचिव पशुपति कोल, कार्यकारिणी सदस्य कुमारी सजनी किस्कू ने झंडा लेकर यूनियन के समर्थन में नारा बुलंद किया. मौके पर एरिया अध्यक्ष केशव नारायण सिंह ने कहा कि कोलियरी के राष्ट्रीयकरण के समय से हमारी यूनियन आंदोलनरत है, जिसके बाद ही कोलियरी का राष्ट्रीयकरण हुआ. कहा कि वर्तमान में केंद्र सरकार की लागत नीति के खिलाफ एक बार फिर बड़ी लड़ाई लड़ने की जरूरत है. जबकि एरिया सचिव पशुपति कोल ने कहा कि यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन का 4 जनवरी 1939 को गिरिडीह के बनियाडीह में स्थापना किया गया था. जिसमें कॉमरेड बालो चौधरी, सत्यनारायण पटनायक, अली जान मियां, लेखो राय के नेतृत्व में यूनियन की स्थापना की गयी थी. कहा कि देश की आजादी के समय भी मजदूरों की समस्याओं को लेकर मालिकों के जोरदार आंदोलन किया था. कोयला उद्योग में देखा मजदूरों को सम्मान से जीने के लिए वेतन मिला, लेकिन वर्तमान में कोयला उद्योग वित्तीय संकट से जूझ रहा है. सरकार की गलत नीति के कारण निजीकरण की ओर से कोयला उद्योग क्षेत्र को दिनों दिन धकेला जा रहा है. उन्होंने कहा कि कोयला उद्योग को बचाने के लिए आगामी 12 फरवरी को बड़ा आंदोलन किया जायेगा, जिसमें हमारी यूनियन पहली पंक्ति में शामिल रहेगी. मौके पर जिलामंत्री शंभू मोहली, प्रखंड सचिव मुनिलाल मोहली, बलराम यादव, काशी महतो, रोहित दास, कामदेव टुडू, कृष्णा मरांडी, मुन्ना देवी आदि मौजूद थे. हाइलार्ट्स: चितरा स्थित यूनियन कार्यालय में यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन का मनाया गया 88वां स्थापना दिवस

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है