पोकलेन चालक की रहस्यमय अवस्था में मौत, परिजनों ने जतायी हत्या की आशंका, पुलिस से न्याय की गुहार

चितरा थाना क्षेत्र के अलगबारा गांव का रहनेवाला था युवक

By SANJAY KUMAR RANA | June 25, 2025 10:49 PM

चितरा. थाना क्षेत्र के अलगबारा गांव के रहने वाले विकास यादव(36 वर्ष) की रहस्यमय परिस्थिति में मौत के बाद कई सवाल उठने शुरू हो गये हैं. परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए एसपी से न्याय की मांग की है. मृतक के पिता महाराज महतो ने बताया कि गत 22 जून को विकास घायल अवस्था में सड़क पर पुलिस को मिला था. वहीं, घटना को लेकर मृतक विकास यादव के पिता ने बताया कि वह तालझाड़ी में निर्माणाधीन पुल पर पोकलेन चलाने का काम करता था. 19 जून को वह काम करने गया था और 21 जून को उसे वापस लौटना था. लेकिन इसी बीच मालिक से उसकी नोक झोंक हुई. इसके बाद से वह गायब हो गया. उधर, पोकलेन चालक विकास यादव जब 22 जून को घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने कंस्ट्रक्शन साइट से जानकारी ली. जिससे परिजनों को पता चला कि विकास यादव साइट से गायब है. गायब होने की सूचना मिलने के बाद विकास यादव के पिता महाराज महतो तुरंत ही अपने बेटे की खोजबीन में जुट गए. काफी खोजबीन के बाद नारंगी मोड़ से पता चला कि उसके बेटे विकास को पुलिस ने इलाज के लिए देवघर के सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां डॉक्टर ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए धनबाद रेफर कर दिया, जहां उसकी मौत हो गयी. पीड़ित पिता ने यह भी आरोप लगाया कि हत्या से संबंधित केस के लिए चितरा पुलिस को आवेदन दिया गया था, लेकिन आवेदन स्वीकार नहीं किया गया. इसके बाद न्याय की मांग करते हुए हत्या का मामला दर्ज के लिए एसपी को लिखित आवेदन दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है