अधूरे फ्लाईओवर से लग रहा है जाम, परेशानी
डालमिया कूप के पास चार साल से बंद पड़ा है फ्लाइओवर का कार्य
मधुपुर. शहर के डालमिया कूप के निकट बन रहे फ्लाईओवर का कार्य पिछले चार साल से पूर्ण रूप से बंद पड़ गया है. फ्लाईओवर निर्माण के लिए जिस कंपनी को निविदा के माध्यम से दिया गया था, वह कंपनी जमीन उपलब्ध नहीं रहने के कारण निर्माण कार्य को अधूरा छोड़ कर चल गया है. निर्माण कार्य एक दशक पूर्व शुरू हुआ था. जो कई सालों से अधूरा पड़ा है. इसके कारण आये दिन शहर में भारी जाम लग रहा है. खासकर स्कूल जाने-आने के समय स्कूल बस, रिक्शा, ऑटो आदि भी लंबे समय तक जाम में फंस जाते हैं. इससे स्कूल जाने वाले बच्चों को काफी परेशानी होती है. बताया जाता है कि फ्लाईओवर निर्माण कार्य पूर्ण करने का समय सीमा चार वर्ष पूर्व ही समाप्त हो चुका है, लेकिन निर्माण कार्य अब तक सिर्फ 25 प्रतिशत ही हो पाया है. फ्लाईओवर का निर्माण करीब 45 करोड़ की लागत से हो रहा है. बताया जाता है कि जमीन अधिग्रहण में बाधा एजेंसी कार्य को अधर में छोड़ दिया. अब तक फ्लाईओवर का जितना भी कार्य हुआ है रेल के जमीन पर ही हुआ है. राज्य सरकार की ओर से जमीन अधिग्रहण के लिए कई बार सार्वजनिक नोटिस में प्रकाशित किया गया था, लेकिन अब तक जमीन का अधिग्रहण पूरा नहीं हो पाया है. निर्माणाधीन फ्लाईओवर में कुल 36 पिलर का निर्माण होना है. जिनमें एसआर डालमिया रोड के दोनों छोर में 25 पिलर व गांधी चौक से खाद मंडी के पास 11 पिलर का निर्माण होना शामिल है. एसआर डालमिया रोड में जमीन नहीं मिलने के कारण पिलर का निर्माण कार्य अब तक प्रारंभ नहीं हो पाया, जिससे फ्लाईओवर का कार्य अधर में लटक गया है. हालांकि दर्जनों रैयतों ने जमीन अधिग्रहण का मुआवजा भी करोड़ों रुपये प्राप्त कर लिया है, लेकिन इसके बाद भी अब तक जमीन खाली नहीं किया है और प्रशासन भी जमीन खाली कराने में अब तक नाकाम रही है. शहर के विभिन्न संगठनों ने निर्माण कार्य को अविलंब पूरा कराने की मांग की है. हाइलार्ट्स : डालमिया कूप के पास चार साल से बंद पड़ा है फ्लाइओवर का कार्य
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
