खनन निरीक्षक ने बिना चालान के बालू लदे तीन ट्रैक्टरों को किया जब्त
चितरा-दुलदुली मोड़ स्थित मुख्य पथ पर टेढ़ी मोड़ के पास चलाया अभियान
चितरा. थाना क्षेत्र अंतर्गत चितरा-दुलदुली मोड़ स्थित मुख्य पथ पर टेढ़ी मोड़ के पास पुराना ओबी डंप के नजदीक बुधवार को खनन निरीक्षक आकाश कुमार सिंह अवैध बालू लदे तीन ट्रैक्टरों को जब्त किया. दरअसल, अवैध बालू के कारोबार पर नकेल कसने के लिए श्री सिंह चितरा पहुंचे. इस दौरान ट्रैक्टरों को रोककर बालू चालान से संबंधित कागजात की जांच की. जिसमें बिना चालान रसीद वाले बालू लदे तीन ट्रैक्टरों को पकड़ा. साथ ही ट्रैक्टरों की जब्ती सूची तैयार कर उन्हें चितरा थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया. वहीं, बालू घाट की ओर से बालू लदे कई ट्रैक्टर निकल रहे थे. इसी दौरान विभाग के खनन निरीक्षक ने कागजात नहीं दिए जाने पर वाहनों को जब्त कर लिया गया. इस कार्रवाई की भनक लगते ही अवैध कारोबारियों में हड़कंप मच हुआ था. जबकि कार्रवाई की भनक मिलते ही कई बालू लोड ट्रैक्टर आसपास के जंगल झाड़ियों में छिपा दिया गया तो कई ट्रैक्टर चालक कच्ची रास्ते का रास्ता पकड़ लिया. यह भी बताया जाता है कि खनन विभाग ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से बालू घाटों में भी छापेमारी की. कार्रवाई के दौरान दो अन्य बालू लदे ट्रैक्टरों को भी रोकने का प्रयास किया गया था, लेकिन ग्रामीणों के विरोध के कारण खनन विभाग उन्हें जब्त नहीं कर सकी. विरोध को देखते हुए टीम को पीछे हटना पड़ा. इस संबंध में खनन निरीक्षक आकाश कुमार सिंह ने कहा कि विभागीय निर्देश पर अवैध बालू ढुलाई के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बिना चालान वाले बालू लदे तीन ट्रैक्टर को पकड़ा गया है. साथ ही अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है. विभाग ने स्पष्ट किया है कि बिना चालान एवं अवैध तरीके से बालू ढोने वाले वाहनों आगे भी कार्रवाई की जायेगी. हाइलार्ट्स : ग्रामीणों के विरोध में दो ट्रैक्टर बच निकले, बालू घाट पर अफरा-तफरी, थाना को किया सुपुर्द चितरा-दुलदुली मोड़ स्थित मुख्य पथ पर टेढ़ी मोड़ के पास चलाया अभियान
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
