राष्ट्र-निर्माण में अटल बिहारी वाजपेयी का अहम योगदान : पूर्व कृषि मंत्री
चितरा के सहरजोरी में अटल स्मृति सम्मेलन का आयोजन
चितरा. प्रखंड क्षेत्र के सहरजोरी स्थित पूर्व कृषि मंत्री के आवासीय कार्यालय में सोमवार को अटल स्मृति सम्मेलन का आयोजन किया गया. सम्मेलन में जिलाध्यक्ष सचिन रवानी, दुमका के पूर्व जिलाध्यक्ष निवास मंडल समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. इस अवसर पर पूर्व कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने कहा कि भारत माता की भूमि पर समय-समय पर अटल बिहारी वाजपेयी जैसे महान विभूतियों ने जन्म लिया है. वे एक युग पुरुष थे. उन्होंने कहा कि आगामी 12 तारीख को महान विभूति विवेकानंद की जयंती हमलोग मनाने जा रहे हैं. वर्तमान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मौजूद हैं जो पूरे दुनिया को रास्ता दिखा रहे हैं. श्री सिंह ने कहा कि अटल जी का उस समय आना हुआ, जब देश को एक ऐसी पार्टी की जरूरत थी जो किसी व्यक्ति विशेष नहीं बल्कि विचारधारा आधारित पार्टी हो, जिसका एक-एक कार्यकर्ता देश के लिए जीने मरने को समर्पित हो. उन्होंने कहा कि आजादी की लड़ाई लड़ने के लिए कांग्रेस पार्टी की स्थापना हुई थी. जोकि अब एक परिवार की पार्टी बनकर रह गयी है. उन्होंने कहा कि जब पार्लियामेंट में हमारे दो सीट आये थे, तब कांग्रेस हंस रही थी. इस पर वाजपेयी ने कहा था कि एक दिन ऐसा समय आयेगा जब आप पर दुनिया हंसेगी. आज वहीं हो रहा है. इस दौरान जिलाध्यक्ष सचिन रवानी, पूर्व जिलाध्यक्ष दुमका निवास मंडल, रवींद्रनाथ तिवारी, अधीर भैया, विश्वनाथ रवानी, अशोक हजारी समेत अन्य टिंकू ने विचार व्यक्त किया. मौके पर शेखर सिंह, अमित मंडल, शिवली मंडल, पिंटू हालदार, राजेंद्र मंडल, शेखर सिंह, बच्चू सिंह, उत्तम सिंह, राजीव महतो, अरुण महतो, शेखर भैया, विक्रम तिवारी, जयदेव साह, जयनाथ मंडल, आशीष रूज आदि मौजूद थे. हाइलार्ट्स : चितरा के सहरजोरी में अटल स्मृति सम्मेलन का आयोजन
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
