चार धाम यात्रा पर निकले हैं रोहित, सनातन धर्म की एकजुटता का दे रहे संदेश

सनातन धर्म के हिंदुओं को एकजुट करने के उद्देश्य से फिरोजाबाद (उत्तर प्रदेश) से चार धाम की यात्रा

By SANJAY KUMAR RANA | July 13, 2025 11:55 PM

चितरा. सनातन धर्म के हिंदुओं को एकजुट करने के उद्देश्य से फिरोजाबाद (उत्तर प्रदेश) से चार धाम और 12 ज्योतिर्लिंग का दर्शन करने साइकिल से रोहित कुमार और उनकी फुआ निकले हैं. इस संबंध में रोहित कुमार ने बताया कि सनातन धर्म के हिंदुओं को एकजुट करने के उद्देश्य से साइकिल पर सवार होकर चार धाम की यात्रा और 12 ज्योतिर्लिंग का दर्शन कर निकले हैं. उन्होंने कहा कि झारखंड स्थित देवघर में विराजमान बाबा वैद्यनाथ का दर्शन करने के बाद अब ओड़िशा स्थित जगन्नाथ महाप्रभु का दर्शन करने निकले हैं. उन्होंने कहा कि मैं अपनी फुआ लता के साथ यात्रा पूरी करते हुए लोगों को जागरूक करने का काम करेंगे. कहा कि गोमाता की तस्करी बंद हो, लोग गोमाता की सेवा करें. कहा कि रास्ते में इसका भी संदेश दिया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है