कोलियरी का उत्पादन बढ़ाने व सुरक्षा मानकों को और सुदृढ़ करने पर हुई चर्चा

तकनीकी निदेशकों ने किया एसपी माइंस चितरा कोलियरी का निरीक्षण

By SANJAY KUMAR RANA | January 9, 2026 7:31 PM

प्रतिनिधि, चितरा ; इस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (इसीएल) के तकनीकी निदेशक (प्रोजेक्ट एंड प्लानिंग) जी. गोपीनाथ नायर व तकनीकी निदेशक (ऑपरेशन) नीलाद्री राय ने शुक्रवार को एसपी माइंस चितरा कोलियरी का निरीक्षण किया गया. इस दौरान कोलियरी के महाप्रबंधक ए के आनंद, अभिकर्ता उमेश प्रसाद चौधरी समेत सभी विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे. इस अवसर पर तकनीकी निदेशकों ने 10 नंबर खून खदान, गिरजा खदान, दमगढ़ा खदान व दोनों कोल डंप का निरीक्षण किया. साथ ही खदानों की कार्य प्रगति, सुरक्षा व्यवस्था, उत्पादन क्षमता एवं परिचालन स्थिति का जायजा लिया गया और संबंधित अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिया. वहीं, उन्होंने 10 नंबर कोल डंप, गिरजा एवं टी.डी. क्वारी कोल डंप का भी अवलोकन किया गया. जहां उन्होंने उत्पादित कोयले की गुणवत्ता, भंडारण एवं डिस्पैच व्यवस्था को लेकर विस्तार से चर्चा की. साथ ही कोलियरी निरीक्षण के उपरांत सभी पदाधिकारी एसपी माइंस चितरा कोलियरी के महाप्रबंधक कार्यालय स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में बैठक की. इस दौरान कोलियरी के समग्र विकास, भविष्य की योजनाओं, उत्पादन बढ़ाने तथा सुरक्षा मानकों को और सुदृढ़ करने को लेकर विस्तारपूर्वक चर्चा की गयी. साथ ही तकनीकी निदेशकों ने कोलियरी प्रबंधन को निर्धारित लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए समन्वय व कार्यकुशलता के साथ कार्य करने का निर्देश दिया. हालांकि देर शाम तक बैठक जारी रही. मौके पर महाप्रबंधक ए के आनंद, अभिकर्ता उमेश प्रसाद चौधरी, क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक टी के मिश्रा, लैंड अधिकारी अनुपम दत्ता, क्षेत्रीय अभियंता ए के सिंह, जगन्नाथ महतो, अभियंता विवेक कुमार गौरव, ललित यादव समेत सभी विभागाध्यक्ष व इसीएल मुख्यालय की टीम के सदस्य मौजूद थे. हाइलाट्स: तकनीकी निदेशकों ने किया एसपी माइंस चितरा कोलियरी का निरीक्षण विकास कार्यों पर हुई विस्तृत समीक्षा, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है