भारतीय संस्कृति बचानी है तो परिवार जोड़े रखो : आराधना

चितरा कोलियरी में चल रहे श्री श्री 1008 महारूद्र यज्ञ के दौरान हुआ प्रवचन

By SANJAY KUMAR RANA | June 10, 2025 9:51 PM

चितरा. चितरा कोलियरी में चल रहे श्री श्री 1008 महारूद्र यज्ञ के दौरान सोमवार रात को प्रवचन किया. इस दौरान कथावाचिका आराधना देवी ने कहा कि भारतीय संस्कृति बचानी है तो परिवार जोड़े रखो. साथ ही उन्होंने वन गमन, केवट द्वारा गंगा पार कराना, चित्रकूट निवास, शबरी की कुटिया में श्री राम का आगमन, रावण वध व राजा राम के राज्याभिषेक की कथा सुनायी. कहा कि भगवान के जो भक्त होते हैं वे कभी किसी से भयभीत नहीं होते हैं. इसीलिए सभी को भगवान की भक्ति करनी चाहिए. साथ ही उन्होंने शबरी की कथा सुनाते हुए कहा कि भगवान श्रीराम माता शबरी की भक्ति से प्रभावित होकर उनकी कुटिया में गए और उनके झूठे बैर खायें. साथ ही प्रवचन के दौरान उन्होंने मेरी कुटिया के भाग आज खुल जायेंगे…राम आयेंगे. राजा बने रघुरैया अवध में आज बाजे बधिया.. श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने समेत भजन प्रस्तुत कर उपस्थित दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया. वहीं, मंच संचालन राजेश राय ने किया. मौके पर यज्ञ समिति के अध्यक्ष विवेका नारायण देव समेत दर्जनों यज्ञ समिति के सदस्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है