सावन का असर! बढ़ा फ्लाइट का किराया, देवघर-दिल्ली के लिए शुरू हो रही एक और विमान सेवा

Shravani Mela: श्रावणी मेले को लेकर ट्रेनों के साथ ही फ्लाइट्स में भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिल रही है. महानगरों से देवघर आने वाली अधिकतर फ्लाइट हर दिन 90 फीसदी फुल आ रही है. हवाई यात्रियों की डिमांड के अनुसार अब फ्लाइट का किराया भी बढ़ गया है.

By Dipali Kumari | July 25, 2025 3:12 PM

Shravani Mela | देवघर, अमरनाथ पोद्दार: श्रावणी मेले में रोजाना लाखों की संख्या में श्रद्धालु देवघर स्थित बाबा धाम पहुंच रहे हैं. न केवल झारखंड-बिहार बल्कि दूर-दराज से भी रोजाना शिव भक्त बाबा के दर्शन करने आ रहे हैं. श्रद्धालुओं के आवागमन को लेकर ट्रेनों में तो खचाखच भीड़ है ही, विमानों से भी रोजाना बड़ी संख्या में श्रद्धालु बाबा धाम पहुंच रहे हैं.

हर रोज बढ़ रहा फ्लाइट का किराया

श्रावणी मेले के दौरान दिल्ली व बेंगलुरू से देवघर आने वाली फ्लाइट हर दिन 90 फीसदी फुल आ रही है, जबकि मुंबई से देवघर आने वाली फ्लाइट भी 80 फीसदी फुल आ रही है. सबसे अधिक साउथ इंडिया से श्रद्धालु फ्लाइट से आ रहे हैं. हवाई यात्रियों के डिमांड के अनुसार इन महानगरों से देवघर तक का किराया भी हर रोज बढ़ रहा है. दिल्ली, मुंबई व बेंगलुरू से सामान्य दिनों में देवघर का किराया 5500 से 6600 रुपये तक रहता है, लेकिन इन दिनों हर दिन आठ हजार से लेकर नौ हजार रुपये तक किराया है.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

एक सप्ताह पहले से हो रही बुकिंग

मालूम हो श्रावणी मेला शुरू होते ही दिल्ली, मुंबई व बेंगलुरू से आने वाली फ्लाइट में तेजी से शीट बुकिंग शुरू हो गयी थी. फ्लाइट की एक सप्ताह पहले ही एडवांस बुकिंग 50 फीसदी तक हो रही है. शेष दो से तीन दिनों के अंदर 90 फीसदी सीट तक फुल हो रही है. श्रद्धालु देवघर आने के बाद पूजा अर्चना कर दूसरे दिन वापस लौट रहे हैं.

16 सितंबर से शुरू होगी देवघर से दिल्ली की एक और फ्लाइट

देवघर एयरपोर्ट से इन दिनों दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरू, कोलकाता के लिए हवाई सेवा है. देवघर से दिल्ली की दूसरी फ्लाइट दोबारा 16 सितंबर से चालू करने की तैयारी है. आने वाले दिनों में देवघर से हैदराबाद व गुवाहाटी के लिए भी हवाई सेवा शुरू करने की योजना है.

यह भी पढ़ें

बेखौफ अपराधी ने घर में घुसकर मचाया तांडव, नवविवाहिता के गले से मंगलसूत्र झपटकर भागा

रांची वालों सावधान! अगर आपके फोन पर भी आया है ये मैसेज, तो कंगाल हो सकते हैं आप

गुमला में अधिक बारिश किसानों के लिए बनी मुसीबत, अभी भी आधी खेती होनी बाकी