चितरा : बाइक से गिरे वृद्ध को बेकाबू ट्रक ने कुचला, मौत

चितरा के नारंगी मोड़ पर हुई सड़क दुर्घटना

By SANJAY KUMAR RANA | December 6, 2025 7:49 PM

चितरा/सारठ बाजार. थाना क्षेत्र अंतर्गत नारंगी मोड़ स्थित एक किराना दुकान के पास सारठ-सिकटीया अजय बराज जाने वाली मुख्य पथ पर छह चक्का ट्रक की चपेट में आने से थाना क्षेत्र के छींट पियरसोल गांव निवासी उगन महरा (60 वर्ष) की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. सड़क दुर्घटना शनिवार सुबह 10 बजे की बतायी जा रही है. वहीं, हृदय विदारक घटना के बाद दिन के 12 बजे मृतक के परिजनों व आक्रोशित ग्रामीणों के द्वारा सारठ-सिकटीया मुख्य मार्ग पर बांस का बैरियर लगाकर रोड जाम कर दिया गया. बताया जा रहा है कि मृतक उगन महरा अपने दो रिश्तेदारों के साथ बाइक पर सवार होकर पियरसोल से नारंगी मोड़ किसी काम से आया था. इसी दौरान चितरा की ओर से जा रही आलू लोड ट्रक (जेएच 21 एफ 6047) के ठोकर से बाइक के पीछे में सवार उगन सड़क पर गिर गया. इसके बाद ट्रक के पहिए ने उसका सिर बुरी तरह कुचला दिया, जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. साथ ही बताया गया कि मृतक के साथ आये दोनों रिश्तेदार घटना के बाद बाइक लेकर मौके से फरार हो गया. हालांकि घटना को अंजाम देने वाली ट्रक को कुछ दूर पर पकड़ लिया गया, जिसे पुलिस ने चालक समेत ट्रक को कब्जे में लेकर थाना लायी. सड़क जाम की सूचना पर सारठ बीडीओ चंदन कुमार सिंह, पालोजोरी सर्किल इंस्पेक्टर केडी झा समेत पांच थानों की पुलिस दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची. उधर, बीडीओ ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम हटाने का प्रयास किया, लेकिन आक्रोशित ग्रामीणों ने विधायक उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह घटनास्थल पर पहुंचने की मांग कर रहे थे, जिसके बाद लगभग एक घंटा के पश्चात सारठ विधायक उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह भी नारंगी मोड़ पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मृतक के परिजनों से वार्ता की और ट्रक वाले से 50 हजार और पारिवारिक लाभ के तहत बीडीओ द्वारा 25 हजार रुपए नकद राशि मुआवजा के तौर पर आश्रितों को देने पर सड़क जाम समाप्त किया गया. साथ ही सड़क पर पड़ी शव को उठाकर पुलिस पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. मौके पर सारठ थाना प्रभारी दीपक कुमार साह, पत्थरड्डा थाना प्रभारी सामू बांडों, पालोजोरी थाना प्रभारी सालो हेंब्रम, खागा थाना प्रभारी राजेश कुमार यादव, चितरा थाना के एसआइ जगर दुबराज टीयू, एसआइ शीतल बरला, एएसआइ मनोज पासवान के अलावा करौं समेत संबंधित थाना के सशस्त्र बल समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे. हाइलार्ट्स : मुआवजे की मांग को लेकर आक्रोशित ने लगभग ढाई घंटे तक किया रोड को जाम सारठ विधायक चुन्ना सिंह व बीडीओ के आश्वासन व मुआवजा राशि मिलने पर आवागमन हुआ चालू घटनास्थल पर पहुंची पांच थानों की पुलिस

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है