सोना पोखर छठ घाट में रोशनी की हो बेहतर व्यवस्था: अभिकर्ता
चितरा कोलियरी प्रक्षेत्र अंतर्गत सोना पोखर छठ घाट की साफ-सफाई का जायजा
चितरा. चितरा कोलियरी प्रक्षेत्र अंतर्गत सोना पोखर छठ घाट की साफ-सफाई का शुक्रवार को खनन अभिकर्ता उमेश प्रसाद चौधरी ने जायजा लिया. इस दौरान अभिकर्ता ने बारीकी से साफ-सफाई कार्य को देखा. साथ ही बेहतर व्यवस्था करने से संबंधित संवेदक को आवश्यक निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं के उपयोग के लिए छठ घाट की साफ-सफाई करायी जा रही है. सफाई अंतिम चरण में है. कहा कि छठ पूजा के लिए यहां आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए बेहतर तरीके से सफाई कराने का निर्देश दिया गया है. मालूम हो कि प्रत्येक वर्ष चितरा कोलियरी प्रबंधन की ओर से संवेदक के माध्यम से छठ महापर्व को लेकर छठ घाट की साफ-सफाई करायी जाती है. साथ ही लाइटिंग एवं विद्युत साज सज्जा भी कराई जाती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
