रतना गांव पहुंचा युवक का शव, परिजनों में मचा कोहराम

चितरा थाना क्षेत्र के रतना गांव की घटना

By SANJAY KUMAR RANA | January 7, 2026 6:43 PM

चितरा. थाना क्षेत्र के रतना के युवक का शव मौत के तीन दिन बाद रायपुर(छत्तीसगढ़) से गांव लाया गया. शव आते ही परिजनों के चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया. दरअसल, छत्तीसगढ़ राज्य के रायपुर में बीते सोमवार को थाना क्षेत्र के रतना गांव निवासी सह ग्राम प्रधान रमाकांत राणा के छोटे पुत्र शुभम कुमार राणा संदिग्ध हालत में मौत के बाद बुधवार को परिजनों द्वारा युवक के शव को एंबुलेंस द्वारा रतना गांव लाया गया. शव गांव पहुंचते ही परिजनों की चीत्कार से माहौल पूरी तरह गमगीन हो गया. वहीं, परिजन शव से लिपटकर रोते-बिलखते रहे, जिससे वहां उपस्थित अन्य लोगों की आंखें भी नम हो गयी. बताया जाता है कि मृतक युवक शुभम रोजी रोटी को लेकर पिछले माह 21 दिसंबर को छत्तीसगढ़ के रायपुर अन्य साथियों के साथ गया था. जहां पर वह कारपेंटर का काम कर रहा था. घटना की रात मृतक शुभम की अंतिम बार पत्नी रूपा देवी से मोबाइल पर बात हुई थी. इसके बाद सोमवार सुबह उसकी लाश निवास स्थान से सौ मीटर की दूरी में स्थित एक फ्लैट के नीचे जमीन पर पड़ी मिली. मृतक के दोनों पैर के एड़ियों में गहरे जख्म के निशान थे. इस संबंध में मृतक के पिता रमाकांत राणा ने आरोप लगाते हुए कहा है कि उनके बेटे की साजिश के तहत हत्या की गई है. साथ ही उन्होंने प्रशासन से निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई की मांग की है. ग्रामीणों ने बताया कि मृतक युवक घर का कमाऊ लड़का था. उसकी असमय मौत से पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया है. उधर, रायपुर पुलिस ने परिजनों को आश्वस्त किया है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो जायेगी. पुलिस मामले की जांच में जुट है. बतादें कि शुभम की 18 अप्रैल 2024 को शादी हुई थी. पत्नी गर्भवती है. वहीं, सूचना पाकर पूर्व कृषि मंत्री रणधीर सिंह व युवा नेता प्रशांत शेखर रतना गांव पहुंचे और पीड़ित परिवार को सांत्वना दिया. साथ ही पूर्व मंत्री रणधीर सिंह ने रायपुर में कार पेंटर का काम कराने वाले संबंधित ठेकेदार से फोन के माध्यम से संपर्क कर मृतक के परिजनों को मुआवजा दिलाने का दबाव बनाया है. उसके बाद ठेकेदार ने 4.5 लाख रुपया मुआवजा देने का आश्वासन दिया है. साथ ही रणधीर सिंह ने कहा कि इस घटना की निष्पक्ष जांच भी कराई जायेगी और दोषी को कड़ी सजा दिलाई जायेगी. मौके पर भाजपा नेता महेंद्र प्रसाद राणा, फुलछुआं मुखिया प्रतिनिधि रंजीत भोक्ता, पंचायत सचिव हलधर राणा, उमाशंकर मंडल, अनंत राणा, संतोष राणा, नवल किशोर राणा समेत काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे. हाइलार्ट्स : रायपुर से चितरा के रतना गांव युवक की लाश पहुंचने पर माहौल हुआ गमगीन, परिजनों के चीत्कार पूरा गांव दहला पूर्व मंत्री के दवाब दिये जाने पर ठेकेदार ने 4.50 लाख रुपये मुआवजे का दिया आश्वासन

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है