चितरा में मनायी गयी शहीद श्याम सुंदर सिंह की 32वीं पुण्यतिथि

जनप्रतिनिधियों ने माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन किया अर्पित

By SANJAY KUMAR RANA | January 10, 2026 7:30 PM

चितरा. झारखंड के आंदोलनकारी व मजदूरों के मसीहा के रूप जानेवाले क्षेत्र के धमना गांव निवासी शहीद श्याम सुंदर सिंह की 32वीं पुण्यतिथि बुधवार को एसपी माइंस चितरा कोलियरी के क्षेत्रीय कार्यालय के पास स्थित स्मारक स्थल पर सादगीपूर्ण वातावरण संपन्न हुआ. कार्यक्रम का नेतृत्व पूर्व स्पीकर शशांक शेखर भोक्ता ने किया. इस दौरान भोक्ता सहित झारखंड आंदोलनकारी चिन्हितीकरण आयोग के सदस्य नरसिंह मुर्मू, मजदूर नेता चांदो मंडल, पशुपति कोल, राममोहन चौधरी, यूनियन नेता रामदेव सिंह, श्याम सुंदर तिवारी, वीरेंद्र मंडल, शहीद नेता के परिजन, कोलियरी के क्षेत्रीय महाप्रबंधक ए के आनंद, खनन अभिकर्ता उमेश प्रसाद चौधरी ने माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित किया. वहीं, पूर्व स्पीकर शशांक शेखर भोक्ता ने कहा कि शहीद श्याम सुंदर सिंह ने चितरा कोलियरी क्षेत्र को अपराधियों से मुक्त करने में अहम योगदान दिया है. इसके लिए उन्होंने अपनी जान की कुर्बानी दे दी, जिससे आज भी चितरा कोलियरी क्षेत्र में स्थिरता का माहौल है और असामाजिक तत्वों से अछूता है. उन्होंने कहा कि मजदूरों के हक और सम्मान के लिए उन्होंने जो संघर्ष किया, वह आज भी नयी पीढ़ी के लिए प्रेरणा लेने की जरूरत है. उन्हें कभी भुलाया नहीं जा सकता है. साथ ही झारखंड आंदोलनकारी चिन्हितीकरण आयोग के सदस्य नरसिंह मुर्मू ने कहा कि श्याम सुंदर सिंह केवल एक मजदूर नेता नहीं थे, बल्कि वे झारखंडी अस्मिता और अधिकारों के अपनी आवाज बुलंद करते थे. उनके त्याग और संघर्ष की कारण ही आज मजदूर अपने अधिकारों के लिए जागरुकता है. हमलोग कहीं भी रहते हैं. 10 जनवरी को निश्चित रूप से उन्हें याद करते हैं. वहीं, मजदूर नेता चांदो मंडल ने अपने संबोधन में कहा कि शहीद श्याम सुंदर सिंह ने मजदूर आंदोलन को नयी दिशा दी थी. वहीं, शहीद श्याम सुंदर सिंह अमर रहे के नारे लगाए गए. इसके अलावा राधे-राधे म्यूजिकल ग्रुप के राजेश राय, पूजा महतो, गौतम सिंह आदि द्वारा भजन प्रस्तुत किया गया, जिसे उपस्थित लोगों ने खूब सराहा. मौके पर शंकर प्रसाद शर्मा, युगल किशोर राय, सचिन राय, अनिल चौधरी, रवि सिंह, संदीप शंकर, बुलबुल सिंह, आनंद दे, मदन सिंह, अशोक चौधरी, अरुण पांडेय, प्राचार्य नित्यानंद राय, प्रधानाध्यापक प्रयाग सिंह, कामता प्रसाद, सुरेश प्रसाद साह, राजेश राय आदि मौजूद थे. हाइलार्ट्स : चितरा को अपराधियों को मुक्त करने में अहम योगदान : पूर्व स्पीकर जनप्रतिनिधियों ने माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन किया अर्पित

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है