सीएसपी संचालक के बेटे से छिनतई मामले में तीन गिरफ्तार

सीएसपी संचालक के साथ छिनतई मामले में तीन अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

By SANJAY KUMAR RANA | October 28, 2025 8:34 PM

चितरा. गत 26 अक्तूबर को थाना क्षेत्र के चितरा-दुलदुली मोड़ मुख्य मार्ग स्थित जमनीटांड़ गांव के निकट सीएसपी संचालक के पुत्र सिद्धार्थ कुमार से दिन दहाड़े नकदी छिनतई मामले का उद्भेदन चितरा पुलिस ने 24 घंटे के अंदर कर लिया है. पुलिस ने 14 हजार रुपए नकद व लूटकांड में उपयोग किए गए दो बाइक व मोबाइल बरामद किया है. दरअसल मंगलवार को चितरा थाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सारठ एसडीपीओ रंजीत कुमार लकड़ा ने इंस्पेक्टर संतोष कुमार गुप्ता व थाना प्रभारी विकास कुमार पासवान की उपस्थिति में कांड के उद्भेदन का खुलासा किया. एसडीपीओ ने बताया कि एसबीआई सीएसपी संचालक सिद्धार्थ कुमार जब एटीएम से रुपया निकासी कर वापस दिग्घी लौट रहा था. इसी बीच जमनीटांड़ गांव के सुनसान जगह पर घात लगाए तीन अपराधी अफजल अंसारी, जमनीटांड़, इस्माइल अंसारी तुलसीडाबर एवं अरविंद कुमार सिंह, साकिम धमना ये सभी चितरा थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. तीनों ने ओवरटेक कर बाइक रुकवायी और सीएसपी संचालक को डरा धमका कर 20 हजार रुपये छिनतई कर ली और भाग निकले. वहीं, घटना की शिकायत मिलने पर प्राथमिकी दर्ज करने के बाद एसपी के निर्देश पर सारठ एसडीपीओ के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया, जिसके बाद संबंधित ठिकानों पर छापेमारी शुरू की गयी. इसी बीच नौनी गांव के पास सुनसान जगह से तीनों को एक साथ गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं, एसडीपीओ लकड़ा ने कहा कि तीनों आरोपियों का पूर्व से आपराधिक इतिहास है और कई मामलों में तीनों संलिप्त है. छापेमारी टीम में पालोजोरी सर्किल इंस्पेक्टर संतोष कुमार गुप्ता, चितरा थाना प्रभारी विकास कुमार पासवान, एसआई राम अनूप प्रसाद, एएसआई सच्चिदानंद सिंह सहित सशस्त्र बल शामिल थे. हाइलार्ट्स : सारठ एसडीपीओ ने प्रेसवार्ता कर लूट कांड का किया खुलासा नकदी सहित दो बाइक व मोबाइल किया जब्त

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है