मठ में मनायी गयी स्वामी विवेकानंद की जयंती
मधुपुर के बावनबीघा के मठ में आयोजन
मधुपुर. शहर के बावनबीघा स्थित स्वामी विवेकानंद मठ में कोचिंग एसोसिएशन ऑफ मधुपुर के तत्वावधान में सोमवार को विवेकानंद की जयंती मनायी गयी. इस अवसर पर एसोसिएशन के सदस्यों ने विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इस अवसर पर एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रेम पाठक ने कहा कि स्वामी विवेकानंद की पावन जयंती युवाओं के लिए समर्पित है. आज राष्ट्र के युवाओं के सामने सबसे बड़ा संकट आत्मबोध का है, जो स्वामी विवेकानंद के बताये मार्गों पर ही चलकर हासिल किया जा सकता है. सचिव अरविंद मिश्रा ने कहा कि हम ऐसी शिक्षा चाहते हैं जिससे चरित्र निर्माण हो, मानसिक शक्ति का विकास हो, ज्ञान का विस्तार हो व जिससे हम खुद के पैरों पर खड़े होने में सक्षम बन जाये. वहीं, भुमन्यु सौरभ ने वर्तमान समय में युवाओं को विवेकानंद के विचारों को आत्मसात करने तथा उनके बताये मूल्यों के साथ जीवन पथ पर आगे बढ़ने की बात कही. साथ ही एसोसिएशन के सदस्यों ने छात्रों के बीच चॉकलेट व मिठाइयां बांटकर खुशी का संदेश दिया. मौके पर आर्यन, कन्हैया, राहुल, कुंदन, अभिषेक, प्रभाकर, सूरज, रौनक, विकास, गौरव आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
