देवघर : एजीएम ने स्टेशनों का किया विंडो टेलरिंग निरीक्षण, हालत देख हुए आग बबूला

लवे सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार, एजीएम को मोहनपुर स्टेशन में बन रहे गुड्स शेड का निरीक्षण किया जाना था, लेकिन रेलवे अधिकारी ने न्यू मदनपुर स्टेशन पर गुड्स शेड होने की जानकारी दे दी, जिस कारण एजीएम न्यू मदनपुर स्टेशन पहुंच गये.

By Prabhat Khabar | November 8, 2023 3:00 PM

देवघर : पूर्व रेलवे के अपर महाप्रबंधक (एजीएम) सुमित सरकार ने मंगलवार को आसनसोल डिवीजन अंतर्गत बासुकीनाथ, न्यू मदनपुर व जसीडीह स्टेशन का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने स्टेशनों की समग्र सफाई तथा स्टेशन सर्कुलेटिंग एरिया, यात्री सुविधाओं को लेकर जांच कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये. इसके अलावा उन्होंने देवघर से बासुकीनाथ और न्यू मदनपुर-जसीडीह-आसनसोल सेक्शन के बीच विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण भी किया, जिसमें उन्होंने निरीक्षण के दौरान ट्रैक और इसके आसपास के सिग्नल, ओएचइ, प्लेटफॉर्म जैसी संस्थापनाओं (इन्स्टालेशन) क्रू लॉबी, रूट रिले इंटरलॉकिंग की जांच किये. रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार, एजीएम को मोहनपुर स्टेशन में बन रहे गुड्स शेड का निरीक्षण किया जाना था, लेकिन रेलवे अधिकारी ने न्यू मदनपुर स्टेशन पर गुड्स शेड होने की जानकारी दे दी, जिस कारण एजीएम न्यू मदनपुर स्टेशन पहुंच गये. वहां गुड्स शेड नहीं होने पर एजीएम गुस्सा हो गये तथा रेलवे के पदाधिकारियों पर नाराजगी जतायी. इसके बाद वे वापस लौट गये. निरीक्षण के दौरान मुख्य परियोजना प्रबंधक, आसनसोल एमके मीना, सीनियर डीसीएम मार्सल ए सिल्वा, सीनियर डीएन टू अमरीष मोहन, टीआइ यूके चौधरी, जसीडीह गुड्स के मनोज कुमार समेत अन्य थे.


जसीडीह में करंट लगने से किसान की हुई मौत

देवघर के जसीडीह थाना क्षेत्र के कोयरीडीह पांडेडीह गांव में बिजली करंट की चपेट में आने से उसी गांव के किसान राकेश पांडेय (35) की मौत हो गयी. मृतक के परिजन विपिन पांडे ने बताया कि मंगलवार को राकेश अपने घर के समीप स्थित आलू के खेत में पटवन कर रहा था. इसी दौरान वह अचानक बिजली करंट की चपेट में आ गया. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके बाद मृतक की पत्नी शोभा देवी ने देख कर हो हल्ला की, तो आसपास के लोग पहुंचे और उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. अस्पताल में डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. इसके बाद घटना की सूचना थाना को दी. सूचना पाकर थाना से एसआइ रामचरण उरांव अस्पताल पहुंच कर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना से पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.

Also Read: वाराणसी से पटना, जसीडीह और आसनसोल तक नई रेल लाइन का होगा सर्वे, निशिकांत दुबे ने पीएम से किया था आग्रह

Next Article

Exit mobile version