विभिन्न स्पर्धाओं में बच्चों ने दिखाया दम

विद्यालय में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित

By BALRAM | December 6, 2025 8:37 PM

मधुपुर. स्थानीय कार्मेल स्कूल परिसर में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस अवसर पर सिस्टर सवीना ने कहा कि पढ़ाई के साथ खेलकूद में सक्रिय रहने से हमारा सर्वांगीण विकास होता है. सिस्टर दिव्या ने कहा कि एक स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का वास रहता है. बच्चों के बीच स्पून रेस, रिले रेस, फौर्ग रेस, सम रेस आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें आरती मरांडी 25 मीटर रेस, पीयूष बास्की 50 मीटर रेस, आरव कुमार स्पून रेस सहित जानवी रंजन, श्रयेश श्याल, देवराज राज हेंब्रम, ज्योति कुमारी, सुमन कुमारी, अनीश कुमार हेंब्रम, निखिल चौधरी, शुभया मिश्रा, मुस्कान हांसदा सफल रहे. सफल प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया. मौके पर सिस्टर कृष्टी, सिस्टर डेफनी समेत ज्योति झा, मन्जुला, सरिता, बोनाफूल, सूरज, विवेक, प्रसून, सुंभ्राशु, संजय, प्रिसिला, इंदु, प्रमोद पाण्डेय, राजीव तिवारी, हरनंद आदि मौजूद थे. हाइलार्ट्स : विद्यालय में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है