व्यक्तित्व विकास कार्यक्रम में बालिका ने दिखायी प्रतिभा

मधुपुर के महेंद्र मुनि सरस्वती शिशु विद्या मंदिर परिसर में कार्यक्रम आयोजित

By BALRAM | December 6, 2025 8:53 PM

मधुपुर. महेंद्र मुनि सरस्वती शिशु विद्या मंदिर परिसर में विद्या विकास समिति के तत्वावधान में शनिवार को संकुल स्तरीय बालिका व्यक्तित्व विकास कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय के अध्यक्ष सरोज कुमार मिश्रा, प्रधानाचार्य मदन मोहन मिश्रा, विद्यालय के सह संरक्षक शिवकुमार बथवाल व समिति सदस्य भगवान सिंह ने संयुक्त रूप से किया. इस अवसर पर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर मधुपुर, मारगोमुंडा, चपरी, गिरसोली, कुंडा, खपरोडीह व बुढ़ैई विद्यालय की बालिकाओं ने भाग लिया. कार्यक्रम में एकल गीत, एकल नृत्य, सामूहिक गीत, सामूहिक नृत्य, रंगोली, पाककला, कबाड़ से जुगाड़, रूप सजा और तत्क्षण भाषण जैसी प्रतियोगिता आयोजित की गयी. प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में किरण मिश्रा, पपिया चटर्जी और सुष्मिता चक्रवर्ती शामिल थे. प्रतियोगिता में कुंडा देवघर के प्रधानाचार्य मुकुंद कुमार ने प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त बालिकाओं को पुरस्कार व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया. प्रतियोगिताओं में सर्वाधिक पुरस्कार प्राप्त कर महेंद्र मुनि सरस्वती शिशु विद्या मंदिर ओवरऑल चैंपियन बना. जबकि कुंडा देवघर दूसरे स्थान पर रहा. कार्यक्रम का संयोजन व संचालन सोनम कुमारी ने किया. जबकि धन्यवाद ज्ञापन विनोद कुमार तिवारी ने किया. मौके पर स्वीटी मिश्रा समेत दर्जनों छात्र- छात्रा मौजूद थे. हाइलार्ट्स : बालिका व्यक्तित्व विकास कार्यक्रम आयोजित

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है