सीआरपी ने विद्यालयों का किया निरीक्षण

करौं प्रखंड के विभिन्न स्कूलों का लिया जायजा

By BALRAM | December 6, 2025 8:32 PM

करौं. प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों में शनिवार को सीआरपी राकेश कुमार राय ने विद्यालय का भौतिक स्थिति, विद्यालयवार रिपोर्ट, मध्याह्न भोजन की स्थिति आदि का निरीक्षण किया. इस क्रम में उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय देवीपुर, उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय आलमपुर, प्राथमिक विद्यालय कमलकरडीह, उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय सियाकनारी, मध्य विद्यालय बाधडीह, उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय कुचलापहाड़ी, उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय आसनसोल समेत अन्य विद्यालयों का मध्याह्न भोजन कार्यक्रम, छात्र उपस्थित आदि को देखा. इस अवसर पर उन्होंने विद्यालय के शिक्षकों से कहा कि किसी भी सूरत में मध्याह्न भोजन योजना बंद ना हो इसका ख्याल जरूर से जरूर रखें. मध्याह्न भोजन के लिए 2 दिसंबर को समग्र शिक्षा अभियान के द्वारा सभी विद्यालयों के खाते में 42 दिन का मध्याह्न भोजन की राशि भेज दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है