Deoghar news : विशेष प्रमंडल के एइ के आवास का ताला तोड़कर 1.10 लाख कैश व आभूषण चोरी

ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल के सहायक अभियंता (एइ ) के कालीरखा स्थित बंद आवास से चोरों ने 1.10 लाख कैश और जेवरात की चोरी कर ली. ताला तोड़कर चोरों ने घर में प्रवेश किया.

By ASHISH KUNDAN | December 6, 2025 9:06 PM

वरीय संवाददाता, देवघर. नगर थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है. ताजा मामला ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल के सहायक अभियंता (एइ ) अमरेंद्र भारती के बंद आवास से चोरी का है. जानकारी के अनुसार चार दिसंबर की रात्रि कालीराखा स्थित उनके आवास का ताला तोड़कर चोरों ने घर में प्रवेश किया. चोरों ने गोदरेज के लॉकर को तोड़कर एक लाख दस हजार रुपये नकद व दो कान के स्वर्ण आभूषण को चुरा ले गये .

घटना के समय घर पर कोई मौजूद नहीं था, जिससे चोरों ने मौका पाकर चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया. पीड़ित एइ अमरेंद्र ने इस संबंध में नगर थाना में अज्ञात चोर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है, जिसकी संख्या 539/2025 दिनांक 05.12.2025 है. उन्होंने पुलिस से शीघ्र कार्रवाई की मांग की है. अमरेंद्र ने प्राथमिकी में लिखा है कि हरिशरणम कुटिया के आसपास असामाजिक तत्वों का जमावड़ा रहता है और उन्हें उन तत्वों पर शक है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. इधर, लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से क्षेत्र में दहशत का माहौल है. लोग रात्रि में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की मांग कर रहे हैं.

हाइलाइट्स

॰बंद घर का ताला तोड़कर चोरों ने दी वारदात को अंजाम॰नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज, जांच में जुटी पुलिस

॰आसपास असामाजिक तत्व सक्रिय, पीड़ित ने उन तत्वों पर जताया शक

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है