Deoghar News : फर्जी लिंक पर क्लिक करते ही रिटायर्ड बैंककर्मी के खाते से निकल गये 86,707 रुपये
नगर थाना क्षेत्र के कृष्णापुरी मुहल्ला निवासी रिटायर्ड बैंककर्मी रामदेव प्रसाद राय साइबर ठगी के शिकार हो गये. उनके यूको बैंक देवघर शाखा के बचत खाते से अज्ञात अपराधियों ने दो बार में कुल 86,707 रुपये उड़ा लिये.
वरीय संवाददाता, देवघर : नगर थाना क्षेत्र के कृष्णापुरी मुहल्ला निवासी रिटायर्ड बैंककर्मी रामदेव प्रसाद राय साइबर ठगी के शिकार हो गये. उनके यूको बैंक देवघर शाखा के बचत खाते से अज्ञात अपराधियों ने दो बार में कुल 86,707 रुपये उड़ा लिये. मामले की शिकायत उन्होंने साइबर थाना में देकर न्याय की मांग की है. पीड़ित की शिकायत के मुताबिक, उनका एकाउंट पेंशन के लिए संचालित होता है. प्रतिवर्ष नवंबर माह में पेंशन के लिए लाइफ सर्टिफिकेट जमा करना अनिवार्य रहता है. हाल में तबीयत खराब होने के कारण वे बैंक नहीं जा सके. इसी बीच फेसबुक पर ऑनलाइन लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने से संबंधित एक लिंक दिखा, जिसे वे असली समझ बैठे और क्लिक कर दिया. इसके बाद उनके मोबाइल का सिस्टम हैक कर लिया गया और अपराधियों ने खाते से जुड़ी पूरी जानकारी हासिल कर ली. पीड़ित के अनुसार दो नवंबर की शाम तक खाते में मौजूद 34,195.77 रुपये की अवैध निकासी कर ली गयी. इसके बाद 29 नवंबर को अकाउंट में पेंशन की राशि 52,512 रुपये क्रेडिट हुई, तो उसे भी निकाल लिया गया. कुल 86,707 रुपये की निकासी से पीड़ित परेशान हैं. उन्होंने त्वरित कार्रवाई कर राशि वापस दिलाने की मांग की है. साथ ही बताया कि हेल्पलाइन नंबर 1930 पर भी शिकायत दर्ज करायी गयी है. साइबर थाना पुलिस से उन्होंने ठगी की रकम वापस दिलाने का आग्रह किया है. हाइलाइट्स साइबर अपराधियों ने दो बार में उड़ाये रुपये लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने के नाम पर किया गया फर्जीवाड़ा पीड़ित ने साइबर थाने में शिकायत देकर की कार्रवाई की मांग हेल्पलाइन 1930 पर भी दर्ज करायी ऑनलाइन शिकायत
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
