आधार ऑपरेटरों को साल भर से नहीं मिला मानदेय
करौं प्रखंड में आधार ऑपरेटरों के समक्ष आर्थिक संकट
करौं. प्रखंड समेत जिले के अन्य प्रखंडों में बहाल किये गये आधार ऑपरेटरों का एक साल से मानदेय का भुगतान नहीं किये जाने से उनलोगों के समक्ष आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है. आधार ऑपरेटर द्वारा करौं प्रखंड के छात्र-छात्राओं का रोजाना आधार बनाना, सुधार करना आदि काम किया जाता है. प्रखंड संसाधन केंद्र स्थित आधार केंद्र में दर्जनों लोग अपने छात्र-छात्राओं का आधार बनाने के लिए अभिभावक आते है. एक वर्ष बीत जाने के बाद भी करौं मारगोमुंडा, मधुपुर, देवीपुर, सारवां, सारठ, मोहनपुर, देवघर, पालोजोरी आदि प्रखंडों में काम करने वाले ऑपरेटरों का भुगतान नहीं किया गया है. ऑपरेटरों का कहना है कि कठिन से कठिन समय में वे लोग आधार बनाने का कार्य करते है, लेकिन भुगतान नहीं मिलने से उनके समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है. वहीं, आधार ऑपरेटरों ने अविलंब बकाया भुगतान की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
